महिला ने बुजुर्ग पर लगाया छेड़छाड़ करने का आरोप, सुबह मिली लाश
सहारनपुर। पंचायत में कथित तौर पर अपमानित किए जाने के बाद से लापता छेड़छाड़ के आरोपी दलित बुजुर्ग का शव गांव के समीप ही एक खेत में पड़ा मिला है। बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया। आरोपी की मौत की खबर मिलते ही उस पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली महिला परिवार समेत गांव से गायब हो गई। सूचना के कईं घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। हांलाकि परिजनों ने बिना कोई कार्रवाई किए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

शनिवार को फतेहपुर के ग्राम भैंसराऊ में गांव के समीप ही स्थित एक खेत में बुजुर्ग का शव पड़ा होने की खबर से गांव के लोगों में सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। शव की पहचान इसी गांव के 65 वर्षीय ओमपाल पुत्र सन्ता के रूप में हुई। ओमपाल की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वे मौके पर पहुंच गए। रोते बिलखते परिजन शव उठाकर घर ले आए और उन्होंने बिना कोई कार्रवाई किए ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार मृतक गांव के तलाब के समीप घांस काटने के लिए गया था। वहीं पर गांव की ही कुछ महिलाएं भी घांस काट रही थी। उन्हीं में से एक महिला ने बुजुर्ग पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इसके बाद शुक्रवार को गांव में इस मामले को लेकर पंचायत हुई थी। बताया जाता है कि गांव की भरी पंचायत में अपमानित किए जाने से क्षुध ओमपाल रात के समय ही घर से गायब हो गया था। शनिवार को सुबह के समय उसका शव गांव के समीप ही एक खेत में पड़ा मिला है। मृतक के कंधे पर चोट के मामूली से निशान और दांतों पर हल्का सा खून जमा दिखाई दे रहा था।
उसने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई। इस बारे में गांव का कोई भी व्यक्ति मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं है। अलबत्ता बुजुर्ग का शव मिलने के बाद से उस पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली महिला परिवार सहित गांव से फरार बताई जा रही है। बताया जाता है कि मृतक व आरोप लगाने वाली महिला के परिवारों के बीच पुरानी रंजिश भी चली आ रही है। मृतक के पुत्र जोगेंद्र, मनीष व सत्येंद्र ने ग्रामीणों के हस्तक्षेप के चलते बिना किसी कार्रवाई के ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
प्रधान किरत सिंह ने बताया कि आपसी मामला था, निपटा लिया गया है। उधर एसओ भानू प्रताप सिंह का कहना है कि उन्हें बुजुर्ग का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी जिसपर फोर्स को मौके पर भेजा दिया गया था। परिजनों ने शव का चिकित्सकीय परीक्षण कराने और कार्रवाई करने से इंकार कर दिया है।
तीन बार गेंद की तरह उछलकर सड़क किनारे गिरी गाड़ी, 4 की मौत
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!