उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: कुंभ के दौरान इस तरह की बसों से यात्रा में नहीं लगेगा टिकट

Google Oneindia News

इलाहाबाद। प्रयागराज(इलाहाबाद) में अगले साल लगने वाले कुंभ मेला के दौरान सड़कों पर आपको भगवा बसें दौड़ती हुई नजर आएंगी। इन बसों की खासियत यह होगी कि आप इनमें फ्री में सफर कर सकेंगे। ये बसें कुंभ मेला के लिए विशेष तौर पर चलाई जा रही हैं और इनसे यात्रा करने वाले कुंभ दर्शनार्थियों से कोई किराया नहीं लिया जाएगा। वहीं, 15 जनवरी से 4 मार्च तक इन्हीं भगवा शटल बसों को प्रयागराज के कुंभ में श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को 40 भगवा बसों को अपने आवास कालीदास मार्ग से हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं, 15 जनवरी से 4 मार्च तक इन्हीं भगवा शटल बसों को प्रयागराज के कुंभ में श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क चलाया जाएगा। इसके अलावा 450 बसें कुंभ के लिए लगाई जाएंगी।

परिवहन मंत्री ने किया बसों का निरीक्षण

परिवहन मंत्री ने किया बसों का निरीक्षण

मिली जानकारी के मुताबिक प्रयागराज कुंभ 2019 के लिए नई 40 भगवा शटल बसें लखनऊ गोमतीनगर के बस डिपो में पहुंची तो परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बसों का निरीक्षण किया। उनकी सीटों पर बैठकर यात्रियों की सुविधा का भी जायजा लिया। परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में सेवा देने हेतु आई बसों का निरीक्षण किया गया है। आपातकाल की स्थिति में श्रद्धालुओं की सुरक्षा देने के लिए बसों में प्रयोग होने वाली सभी व्यवस्था का भी डेमो करवा कर देखा गया है। इस बार का कुंभ अद्भुत होगा और पूरा विश्व प्रयागराज के कुंभ को देखकर आश्चर्यचकित नजर आएगा।

 क्या है योजना

क्या है योजना

प्रयागराज में 2019 में लग रहे कुंभ के दौरान उत्तर प्रदेश के हर बड़े स्थान से मुफ्त बस सेवा के संचालन होगा और कुंभ मेले से भी आपको इन्ही स्थानों के लिए मुफ्त बस सुविधा मिल जाएगी। इसके लिए योगी सरकार ने बसों की खरीददारी भी शुरू कर दी है और कुल 500 बसों की खरीददारी की जानी है। अभी तक 200 से अधिक बसें खरीदी जा चुकी हैं और अगले 2 महीने में कुल 500 बसो की खरीददारी की जाएगी। जानकारी देते हुए इलाहाबाद क्षेत्र के एआरएम आरपी सिंह ने बताया कि 2019 के कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिवहन निगम इलाहाबाद में 500 सिटी बसों का संचालन करने जा रहा है। यह बसें कुंभ स्पेशल के रूप में संचालित होंगी। इस इसकी खासियत यह होगी कि इस बस में सफर करने वाले श्रद्धालुओं का कोई किराया नहीं लगेगा यानी वह मुफ्त में सफर कर सकेंगे। यह बसे प्रदेश के सभी प्रमुख स्थानों से सीधे कुंभ के लिए मिल सकेंगी और कुंभ मेले से भी इनका संचालन उन्हें स्थानों के लिए किया जाएगा ।

ताकि कुंभ दर्शन से कोई न छूटे

ताकि कुंभ दर्शन से कोई न छूटे

योगी सरकार की कुंभ स्पेशल सिटी बसें किस रूट पर संचालित होंगी अभी इसकी घोषणा तो नहीं की गई है। लेकिन, प्रदेश के सभी 75 जिलों को इन मुफ्त बस सेवाओं से जोड़ा जाएगा। फिलहाल बस सुविधा से यह प्रयास किया जा रहा है कि जो भी कुंभ का दर्शन करना चाहता है वह आर्थिक समस्या व परिवहन के भार से इससे अछूता ना रह जाये। बहरहाल जिन 40 भगवा कलर की बसों को आज सीएम आधिकारिक रूप से झंडी दिखाकर रवाना करेंगे यह दिखने में भी बेहद ही आकर्षक नजर आती हैं । कुंभ के दौरान प्रयागराज के भगवा मय माहौल में यह बसे श्रद्धालुओं को खासी सुविधा देंगी और लोगों को दिव्य कुंभ के दर्शन कराएंगी।

कुंभ के लोगो से पहचानी जाएगी बस

कुंभ के लोगो से पहचानी जाएगी बस

प्रयागराज में लगने वाले कुंभ को अद्भुत और अद्वितीय बनाने की दिशा में ही मुफ्त बस सेवा का संचालन शुरू किया जा रहा है। इस दौरान जो बसे कुंभ स्पेशल के नाम से चलेंगी उन पर कुंभ मेले का लोगो नजर आएगा। कुंभ लोगो से ही इन बसों की पहचान विशेष तौर पर की जा सकेगी। हालांकि इन का स्टॉपेज निश्चित किया जाना है ताकि जगह-जगह इन बसों को न रोका जा सके। क्योंकि यह बस लंबी दूरी की भी होगी ऐसे में श्रद्धालुओं को समय पर पहुंचाना उनके लिये बडी चुनौती बन जायेगी। सबसे सुखद खबर तह है कि कुंभ स्पेशल सिटी बसे एकदम नयी नवेली होंगी। यानी इनकी सीट से लेकर बस की कंडीशन पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त होगी और श्रद्धालु सफर का बेहतर तरीके से आनंद उठा सकेंगे।

ये भी पढ़ें- सेना भर्ती फर्जीवाड़े: दौड़ किसी ने लगाई, मेडिकल कराने आया कोई और

Comments
English summary
Saffron colour buses will run in Kumbh Mela passengers will travel for free
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X