उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वाराणसी: तेज धमाके के बाद ढहा मकान, 1 की मौत, कई लोग अभी भी दबे

Google Oneindia News

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक मकान में हुए तेज धमाके के बाद मकान की छत ढह गई। छत गिरने से कई लोग नीचे दब गए। हादसे की सूचना पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को बाहर निकालने का काम कर रही है। वहीं, इस हादसे में पुलिस ने एक युवक की मौत होने की पुष्टि की है।

roof of a house collapsed with blasts in Varanasi

एनडीआरएफ और पुलिस रेस्कयू में जुटी

जानकारी के अनुसार, हादसा वाराणसी के मडुवाडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा में हुआ है। यहां एक मकान में तेज धमाके के साथ दो मंजिला मकान का पहला तल जमींदोज हो गया। ब्लास्ट के बाद मकान गिरने से फिलहाल एक की मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा घायल हो गए हैं। घटना के बाद ही स्थनीय लोगो, NDRF और पुलिस की मदद से रेस्क्यू चलाया गया। घटना के बाद पुलिस पूरे मामले को अभी सिलेंडर ब्लास्ट मानकर जांच में जुट गई है।

पुलिस की मानें तो सिलेंडर फटने से हुआ हादसा

मकान तारा देवी नामक महिला का है। तारा देवी अपने बेटे कुनाल और उसकी पत्नी शालू के साथ रहती है। बताया जाता है कि तारा देवी की बेटी सुनीता जो लखनऊ अपने ससुराल से दो बच्चे तन्मय और चिंकी के साथ कल ही अपनी मां के घर आई थी। जिस वक्त धमाका हुआ उस वक्त शालू रसोई में चाय बना रही थी। वहीं, पुलिस की मानें तो गैस का सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया कि रेस्कयू कर पांच लोगों को बचा लिया गया है, हादसे में एक युवक की मौत हो गई है।

डॉक्टर ने कहा धमाके में बारूद की स्मेल
वाराणसी के कबीर चौरा मंडलीय अस्पताल के मंडलीय चिकित्सा अधीक्षक बी.एन श्रीवास्तव ने स्पष्ठ कहा है कि इलाज के लिए आये लोगों से बारूद की स्मेल आ रही थी और सामान्य थर्मल बर्न और बारूद से हुए बर्न की इंज्यूरी में फर्क होता है।

ये भी पढ़ें:-यूपी: आयुष्मान कार्ड दिखाने के बाद भी नहीं मिला इलाज, डॉक्टर ने कहा-पीएम से पैसे लेकर आओये भी पढ़ें:-यूपी: आयुष्मान कार्ड दिखाने के बाद भी नहीं मिला इलाज, डॉक्टर ने कहा-पीएम से पैसे लेकर आओ

Comments
English summary
roof of a house collapsed with blasts in Varanasi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X