उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UP: यूकों बैक में हुई थी करोड़ों की चोरी, 6 गिरफ्तार, 10 लाख बरामद

Google Oneindia News

इलाहाबाद। इलाहाबाद पुलिस ने यूको बैंक शाखा सिविल लाइंस में हुई करोड़ों की चोरी का खुलासा कर दिया है। गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस के अनुसार चोरी गए रुपए में से 10 लाख की बरामदगी हो गई है। जबकि गिरोह के अभी कई सदस्य पुलिस की पकड़ से दूर हैं और चोरी गए हीरे सोने व चांदी के जेवरात उन्हीं के पास है। एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि चोरी को झारखंड के हसन चिकना गिरोह ने अंजाम दिया था। गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके पास से चोरी के 10 लाख रुपये मिले है। हसन चिकना व गिरोह के फरार चल रहे चार अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

robbery in uco bank six arrestde

करोड़ो की हुई है चोरी
यूको बैंक की इलाहाबाद शाखा में 29 अप्रैल की रात चोरों ने 17 लॉकर तोड़कर करोड़ों रुपये के जेवर व नगदी उड़ा दी थी। बैंक के चेस्ट रूम में मिले गैस सिलेंडर व उपकरण से पुलिस को जांच में मदद मिली। पता चला कि जीरो रोड स्थित अतीक अहमद की दुकान ने गैस कटर, पाइप, नोजल, रेगुलेटर, प्लास, पेचकस आदि उपकरण खरीदे गए थे। दुकानदार ने कस्टमर से उनकी आईडी व मोबाइल नंबर लिया था। इसी क्लू से पुलिस डकैतों तक पहुंची।

robbery in uco bank six arrestde

कौन आया गिरफ्त में
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार 6 बदमाशों में से अकबर व हामिद निवासी लक्खीपुर मस्तानगढ़ थाना राजमहल जिला साहबगंज, धनेश्वर निवासी कटिहार में मनिहारा बिहार, अमजद उर्फ अजमेरी निवासी जीटीबी नगर करेली इलाहाबाद, आजाद शेख निवासी राजमहल झारखंड और बाबला उर्फ बब्लू निवासी हड्डी गोदाम थाना करेली इलाहाबाद शामिल हैं ।

बैंक में सिर्फ 3 घुसे
बैंक में चोरी की वारदात को कुल 10 बदमाशों ने अंजाम दिया। इनमें से तीन ही बैंक के भीतर गए थे जबकि अन्य किसी न किसी तरह वारदात में शामिल थे। पुलिस का कहना है कि बैंक के भीतर जाने वाले तीनों बदमाश अभी गिरफ्त से बाहर हैं। इनमें सरगना हसन चिकना पुत्र खलील शेख, मुख्तार पुत्र अब्बास और रहीम उर्फ टर्की पुत्र इसहाक पाइका सभी निवासी साहबगंज, जिला झारखंड शामिल थे।

Comments
English summary
robbery in uco bank six arrestde
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X