उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बुजुर्ग दंपति के घर में 5 लाख की लूट, लुटेरा बोला- 'आराम से बैठो दिक्कत नहीं होगी'

Google Oneindia News

लखनऊ। लखनऊ में एक सनसनीखेज डकैती की वारदात सामने आई है। यहां के सआदतगंज इलाके में सोमवार रात एक नकाबपोश बदमाश ने बुजुर्ग पति पत्नी के घर में घुसकर लगभग डेढ लाख रुपये, जेवर और दस्तावेज लूट लिए। इसके बाद उन्हें कमरे में बंद करके बदमाश भाग निकला। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है। मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथिमिकी दर्ज की गई है।

robber looted in a house of buissnessman in lucknow

पुलिस ने बताया कि हसनगंज बावली के नवीननगर निवासी सत्य प्रकाश जैन (63) का मकान में ही वरदान टेंट हाउस के नाम से कारोबार है। वह पत्नी अनीता (58) के साथ रहते हैं। बेटा मेहुल हांगकांग में एचडीएफसी बैंक में नौकरी करता है, जबकि बेटी की शादी हो चुकी है और वह फैजाबाद में है। सोमवार रात लगभग 12 बजे आहट से अनीता की आंख खुली तो उन्होंने मुंह पर कपड़ा बांधे दुबले-पतले बदमाश को देख चौंक गईं।

इस बीच सत्य प्रकाश की भी नींद टूट गई। दंपती ने शोर मचाने की कोशिश की तो बदमाश चाकू दिखा जान से मारने की धमकी देते हुए जेवर-नकदी के बारे में पूछने लगा। उसने सत्य प्रकाश को बेड से उठाया और आलमारी खुलवाकर उसमें रखे डेढ़ लाख रुपये, सोने-चांदी के जेवर व महत्वपूर्ण कागजात समेट लिए। बदमाश ने अनीता के पहने जेवर और दोनों के मोबाइल भी उठा लिए। इसके बाद दोनों को कमरे में बंद कर भाग गया।

बदमाश बार-बार मकान के बाहर अपने साथियों की मौजूदगी की बात कहकर दंपती को डरा रहा था। वह कह रहा था कि शांति से काम करने दो। शोर किया तो बाहर खड़े आदमी बुला लेगा। यह भी कहा कि हम अपनी मजबूती करके चलते हैं। एक बार उसने कहा, 'नीके से बइठे रहो तो कउनौ दिक्कत न करी...' दंपती ने पुलिस को इसकी जानकारी दी तो उनका माथा ठनक गया। पुलिस का मानना है कि बदमाश बातचीत के दौरान अपनी क्षेत्रीय भाषा में यह कह गया।

Comments
English summary
robber looted in a house of buissnessman in lucknow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X