उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी चुनाव : राजा भैया के इलाके में क्यों चर्चा में हैं रालोद प्रत्याशी, जानिए वजह?

रालोद प्रत्याशी विनोद पाण्डेय प्रतापगढ़ की सदर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और हेलिकॉप्टर से जनसभाओं में पहुंचकर उन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ खींंचा है।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

इलाहाबाद। सूबे की सियासत में प्रतापगढ़ की सदर सीट से राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के प्रत्याशी विनोद पाण्डेय चर्चा का विषय बन गये है। विनोद अपने विधानसभा क्षेत्र में हेलिकॉप्टर से पहुंचकर जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं।

<strong>Read Also: हादसे में बच्चे की मौत के बाद भारी बवाल, थाने में लगाई आग</strong>Read Also: हादसे में बच्चे की मौत के बाद भारी बवाल, थाने में लगाई आग

राजा भैया के इलाके में क्यों चर्चा में हैं रालोद प्रत्याशी?

भाजपा-अद, सपा-कांग्रेस जैसे दलों के बड़े बड़े दिग्गज भी हेलिकॉप्टर से खुद का प्रचार करने की सोचते भी नहीं । सिर्फ स्टार प्रचारक ही उड़न खटोले से पहुंचते हैं। लेकिन शनिवार को जो हुआ वह इतिहास में दर्ज हुआ। 248 सदर प्रतापगढ़ के कोहड़ौर, मदफपुर, किशनगंज, बधनपुर में जनसभा को संबोधित करने के लिये विनोद पाण्डेय हेलिकॉप्टर से पहुंचे। इन्हे देखने सुनने के लिये भारी भीड़ भी जुटी ।

राजा भैया के इलाके में क्यों चर्चा में हैं रालोद प्रत्याशी?

सिर्फ राजा भैया इस क्लब के
प्रतापगढ व आस पास के जिलों की बात करे तो सिर्फ रघुराजप्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ही कुंडा इलाके में एक बार खुद के प्रचार के लिये हेलिकॉप्टर से जनसभा में पहुंच रहे थे और इस क्लब के वह एकलौते सदस्य थे । लेकिन अब विनोद पाण्डेय भी हेलिकॉप्टर के इस हाईप्रोफाइल प्रचार क्लब में शामिल हो गये हैं ।

राजा भैया के इलाके में क्यों चर्चा में हैं रालोद प्रत्याशी?

आयोग की नजर टेढी
विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी की खर्च सीमा को देखते हुये हेलिकॉप्टर का प्रयोग थोड़ा अचरज भरा है और इसे देखते हुए आयोग की नजर भी टेढी हुई है। हेलिकॉप्टर का खर्च पार्टी उठा रही है य प्रत्याशी यह तो खर्च रजिस्टर तलब होने के बाद ही स्पष्ट होगा।

राजा भैया के इलाके में क्यों चर्चा में हैं रालोद प्रत्याशी?

उड़न खटोला देखने की भीड़
उड़नखटोला का क्रेज गांव में बहुत अधिक है और उसका पूरा फायदा उठाने के लिये विनोद इस हाईप्रोफाइल प्रचार को अंजाम दे रहे हैं। उड़न खटोला देखने की भीड़ जुट रही है। महिला, बुजुर्ग, युवा, बच्चे यानी हर उम्र के लोगों में कौतूहल बना हुआ है । बड़ी पार्टी व प्रत्याशी के शोर में हमेशा दब जाने वाले छोटे दलों का यह दिलचस्प कारनामा है।

नामांकन में भी थे चर्चित
विनोद पाण्डेय जब नामांकन करने के लिये कलेक्ट्रेट दफ्तर पहुंचे थे तब भी अपने पहनावे को ले चर्चा में आये थे। सब्जी से गूंथी माला पहनकर कलेक्ट्रेट पहुंचने के बाद उन्होंने आम आदमी की लड़ाई लड़ने को कहा था।

<strong>Read Also: राजा भइया के गढ़ में सपा कार्यकर्ताओं की दबंगई, अपना दल कार्यकर्ताओं को पीटा</strong>Read Also: राजा भइया के गढ़ में सपा कार्यकर्ताओं की दबंगई, अपना दल कार्यकर्ताओं को पीटा

Comments
English summary
RLD candidate using helicopter in UP election to address public rally in Pratapgarh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X