उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

BHU के अस्पताल में पिटाई से नाराज डॉक्टरों की अघोषित हड़ताल, मरीज हो रहे परेशान

Google Oneindia News

वाराणसी। काशी हिंदू यूनिवर्सिटी में मरीज के इलाज को लेकर हुए देर रात आगजनी और पथराव के बाद मरीज के समर्थन ने आए बिड़ला छात्रावास के स्टूडेंट्स ने अस्पताल के रेजीडेंस डॉक्टरों के साथ बदसलूकी और पिटाई के बाद अब रेजीडेंस डॉक्टरों ने अघोषित हड़ताल कर दिया है। हालांकि अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने हड़ताल के बाद से इनकार किया है लेकिन यहां इलाज के लिए आये तीमारदारों ने बताया कि उन्हें बीती रात हुए संघर्ष की बात कह कर अब वापस भेज दिया जा रहा है।

resident doctors of bhu sunderlal hospital is on strike in varanasi

तीन बार डॉक्टरों और दूसरे छात्रों में हुआ विवाद

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी परिसर में सरसुन्दर लाल चिकित्सालय उसे अब एम्स के दर्जा दिया जा चुका है। वहाँ इलाज के दौरान चन्दौली के मरीज के रिश्तेदार और कैम्पस के बिड़ला हॉस्टल के छात्रों द्वारा अस्पताल की के सीनियर डॉक्टर को धक्का देने और फिर जूनियर डॉक्टरों की हाथापाई और पिटाई से नाराज जूनियर डॉक्टरों ने काम से बहिष्कार कर दिया है। इस पूरे मामले पर अस्पताल के एमएस विजयनाथ मिश्रा ने बताया कि सबसे पहले विवाद काल शाम 6.17 पर हुआ जब मरीज के रिश्तेदार ने सर्जरी वार्ड में एमबीबीएस और जूनियर डॉक्टरों को भद्दी-भद्दी गालियां दी ।

इस घटना के बाद दोबारा कुछ लड़के आये और फिर डॉक्टरों से उलझ गए इस बाद कि जानकारी के बाद सुरक्षाकर्मियों की सूचना पर पुलिस को बुलाना पड़ा और पुलिस उन लोगो को अपने साथ लेकर लंका थाने गयी। लेकिन उसके बाद रात करीब 8.30 कुछ छात्र अस्पताल में आये और राउंड पर मौजूद डॉक्टर मीना और उनके साथ रेसीडेंस डॉक्टरों की पिटाई कर दी यही नही कुछ छात्रों ने धन्वन्तरि हॉस्टल के सामने एक डॉक्टर की पिटाई कर दी जिसके बाद धन्वतरि और रुइया में छात्रों में पथराव शुरू हुआ और साथ ही परिसर के कालिका रेजीडेंस पर भी डॉक्टरों को पीटा और फिर दोनों तरफ से गोरिल्ला युद्ध शुरू हुआ जो सुबह 5 बजे तक चला रहा। इस घटना में कुल 7 डॉक्टर घायल हुए है। लेकिन यही समय रहे पहली घटना पर यदि सतर्कता बरती जाती तो कुछ लोगो के सह पर परिसर का माहौल नहीं खराब होता जो दुखद है।

परिजनों ने बताया कि उन्हें डॉक्टरों के चेंम्बर से लेकर, अल्ट्रासाउंड और सर्जरी डिपार्टमेंट से ये कह कर वापस कर दिया गया है कि बीती रात कैम्पस के दूसरे छात्रों ने यहां के डॉक्टरों को पीटा। जिसे लेकर हम आज काम से बहिष्कार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- विधायक नहीं बन पाया तो चुराने लगा लग्जरी कारें, पुलिस ने हाईप्रोफाइल बदमाशों को ऐसे पकड़ा

Comments
English summary
resident doctors of bhu sunderlal hospital is on strike in varanasi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X