उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पीएम की काशी की सुरक्षा अब रिलायंस जियो के जिम्मे, ये हैं मास्टरप्लान

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र की सुरक्षा के लिए उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी जियो आगे आई है। मुकेश अंबानी ने 1500 रूपये में जियो स्मार्ट 4G फोन लांच करने के साथ काशी की सुरक्षा को लेकर भी पहल किया है

Google Oneindia News

वाराणसी। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र की सुरक्षा के लिए उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी जियो आगे आई है। मुकेश अंबानी ने 1500 रूपये में जियो स्मार्ट 4G फोन लांच करने के साथ काशी की सुरक्षा को लेकर भी पहल किया है। इस पुरे मामले पर जानकारी देते हुए वाराणसी के एसएसपी आरके भारद्वाज ने बताया रिलायंस जियो की ओर से यहां हर चौराहों और गलियों में डिजिटल सीसीटीवी लगाने का प्रपोजल आया है जिसको मंजूरी मिल चुकी है। पहले चरण में ये काम पहले 11 चौराहो पर लगाने की अनुमति हैं जिसके बाद इस CCTV की नजर फैल जाएगी।

15 मीटर ऊंचाई पर लगेंगे कैमरे

15 मीटर ऊंचाई पर लगेंगे कैमरे

एसएसपी आरके भारद्वाज ने बताया रिलायंस जियो के कार्यकारी अधिकारी मनीष सिंह बनारस में स्थित टावरों के आसपास पीटीजेड कैमरा 360 डिग्री मूविंग का प्रस्ताव दिया था। क्राइम कंट्रोल में इसकी अहम भूमिका होगी। ट्रैफिक कंट्रोल में भी काफी मदद मिलेगा। कैमरा 15 मीटर की ऊंचाई पर लगेगा जो 150 मीटर तक की साफ तस्वीर कंट्रोल रूम को देगा। यह कैमरे सिटी में फैलाये गए ऑप्टिकल फाइवर से कनेक्ट होगा। चेतगंज कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग होगी।

एसपी ट्रैफिक ने दी ये जानकारी

एसपी ट्रैफिक ने दी ये जानकारी

एसपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत ने बताया जियो के ओर से डिटेलिंग चौराहो की ली गयी थी। जिसमें बताया गया था कि 65 चौराहे काशी में है। अभी तक चौबीस चौराहो पर 53 कैमरे लगे हुए है। 1 कैमरे से टेस्टिंग थी, उसके बाद दस कैमरों का प्रस्ताव आया है। जियो द्वारा जो कैमरे लगाए जायेंगे वो हाई रेजुलेशन और नाइट में विजन साथ ही वेदर प्रूफ होंगे। इनका रेंज भी आम कैमरों से कई गुना ज्यादा होगा। 4G नेटवर्क से कनेक्ट कर तकनीक की मदद से पासवर्ड के जरिये अधिकारी अपने मोबाइल पर भी आन लोकेशन देख सकेंगे।

पहले चरण के 11 चौराहे

पहले चरण के 11 चौराहे

लहुराबीर ,पहाड़िया गेट ,सर्किट हाउस के सामने कूड़ा घर के पास ,भरलाई शिवपुर ,वरुणा ब्रिज चौका घाट ,पीएमओ ऑफिस रविंद्रपुरी कालोनी के पास ,गुरुधाम पेट्रोलपंप ,पुलिस लाइन मेन गेट के पास ,आशापुर चौराहा ,कचहरी जालंस गांधी प्रतिमा के पास ,चितरंजन पार्क दशाश्मेध घाट के पास पहले चरण में कैमरे लगाए जाएंगे।

English summary
reliance jio to provide security to pm' varanasi, but how?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X