उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कॉल आने पर तेजी से गर्म हुआ REDMI-4, फिर जोरदार धमाके के साथ फट गया

Google Oneindia News

मैनपुरी। आजकल मोबाइल फोन आम आदमी की सख्त जरूरत बन गया है या यूं कह सकते हैं कि लोग फोन पर ही निर्भर हो चुके हैं। किसी से बात करना हो या सोशल मीडिया पर वक्त बिताना हो ये सारे काम बिना फोन के संभव नहीं हैं। लेकिन यही फोन अब आम आदमी की सुरक्षा के लिए खतरा बनते जा रहे हैं जिसमें पहला नाम चाइनीज कंपनी रेडमी के मोबाइल फोन का है। सोमवार को मैनपुरी के एक दुकानदार का फोन अचानक फट जाने से दुकानदार समेत आसपास के इलाके के लोग भयभीत हैं और फोन चलाने में डरने लगे हैं।

धमाके से साथ फटा फोन, उड़ गए परखच्चे

धमाके से साथ फटा फोन, उड़ गए परखच्चे

मामला मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर का है जहां एक दुकानदार का मोबाइल फोन धमाके के साथ फट गया। तेज आवाज हुई तो दुकानदार दुकान से भाग खड़ा हुआ। आसपास के लोग भी जमा हो गए। धमाके में मोबाइल के परखच्चे उड़ गए। घटना से आसपास के लोग भी घबरा गए। धमाके के बाद से इलाके में भय का माहौल है और जिनके पास रेड मी के फोन हैं वे ज्यादा घबराए हुए हैं।

 कॉल आने के 5 मिनट बाद फट गया फोन

कॉल आने के 5 मिनट बाद फट गया फोन

नगथरा निवासी पुष्पेंद्र शाक्य कस्बा में जनरल स्टोर की दुकान करता है। रविवार की शाम पुष्पेन्द्र के मोबाइल पर फ़ोन आया । इसी बीच घंटी बजी तो उसने मोबाइल जेब से निकाल लिया। उसे लगा की मोबाइल गर्म हो रहा है तो उसने मोबाइल का बैक कवर निकाल कर रख दिया। लेकिन तभी कोई ग्राहक आ गया तो उसने मोबाइल टेबल पर रख दिया और उसे सामान देने लगा। इसी बीच महज 5 मिनट के अंदर ही अचानक तेज धमाका हुआ और मोबाइल के परखच्चे उड़ गए।

 चाइनीज कंपनी है रेडमी का फोन है एमआई- 4

चाइनीज कंपनी है रेडमी का फोन है एमआई- 4

पुष्पेंद्र भी दुकान छोड़कर बाहर निकल भागा। शोर होने पर लोग जमा हो गए। पुष्पेंद्र ने बताया मोबाइल फटने की आवाज सुनकर वह डर गया था। मोबाइल क्यों फटा इसको लेकर वह कुछ नहीं बता पाया। लेकिन आस-पास के लोगों में चाइना की कंपनी MI RED MI 4 के मोबाइल फटने की दहशत फैल गई है।

Comments
English summary
red mi 4 heats and blast after a incoming call in mainpuri
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X