उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

योगी सरकार के निर्देश पर चीनी मिलों में 51 पदों पर भर्ती, बिना किसी अनुभव के रखे जाएंगे 21 मैनेजमेंट ट्रेनी

Google Oneindia News

Recruitment Process In Sugar Mills, लखनऊ। बिना किसी अनुभव वाले बेरोजगार युवक व युवतियों को रोजगार देने के उद्देश्य से प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने ऐसे युवाओं को रोजगार देने के लिए चीनी निगम की तीन चीनी मिलों मुंडेरवा (बस्ती), पिपराइच (गोरखपुर) और मोहिनुद्दीनपुर (मेरठ) में विभिन्न श्रेणी के 51 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि इन पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती होगी। वहीं, बीएससी व एमएससी (कृषि) वाले युवक युवतियों को कैंपस सलेक्शन के द्वारा सीधी भर्ती हो सकेंगी।

recruitment process in sugar mills of UP started on the direction of Yogi govt

गन्ना एवं चीनी आयुक्त कार्यालय ने इस संबंध में विज्ञापन जारी कर दिया है। खास बात यह है कि पहली बार अभियंत्रण, लेखा व शर्करा तकनीक आदि से संबंधित पदों पर बिना किसी अनुभव के 21 मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती का भी फैसला सरकार ने लिया है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुमोदन के बाद गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने पारदर्शिता के साथ इस प्रक्रिया कोशुरू कराने की हरी झंडी दे दी है। बीएससी व एमएससी (कृषि) वाले युवक युवतियों को कैंपस सलेक्शन से ही सौगात देने की तैयारी है।

अपर प्रमुख सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में युवकों को उनकी योग्यता के मुताबिक रोजगार देने और गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने निगम क्षेत्र की चीनी मिलों में तकनीकी तौर पर दक्ष युवकों के चयन का निर्देश दिया हैं। अपर प्रमुख सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम लि. में पेराई सत्र 2019-20 से तीन चीनी मिलें यथा-मुण्डेरवा-बस्ती, पिपराइच -गोरखपुर एवं मोहिउद्दीनपुर-मेरठ संचालित हैं। इन चीनी मिलों में तकनीकी रूप से दक्ष अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविदा पर तैनात किया जायेगा।

बताया कि पहले चरण में विभिन्न पदों पर होने वाले भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। भर्ती से संबंधित विवरण राज्य चीनी निगम की वेबसाइट www.upsugcorp.com पर अपलोड कर दिया गया है।

इन 51 पदों पर होगी भर्ती
पद-- संख्या
महाप्रबंधक-- 3
मुख्य अभियंता-- 3
मुख्य रसायनज्ञ-- 3
मुख्य लेखाकार-- 3

मुख्य गन्ना प्रबंधक-- 3
क्वालिटी कंट्रोलर-- 3
उप मुख्य अभियंता-- 3
उप मुख्य रसायनज्ञ-- 3

सहायक अभियंता -- 12
मैन्यूफैक्चरिंग केमिस्ट-- 9
गन्ना प्रबंधक-- 3
प्रशासनिक अधिकारी-- 3

ये भी पढ़ें:- UP: गाड़ी चलाते वक्त अगर थूका या फैलाई गंदगी तो देना होगा भारी जुर्माना, योगी सरकार जल्द लाएगी कानूनये भी पढ़ें:- UP: गाड़ी चलाते वक्त अगर थूका या फैलाई गंदगी तो देना होगा भारी जुर्माना, योगी सरकार जल्द लाएगी कानून

Comments
English summary
recruitment process in sugar mills of UP started on the direction of Yogi govt
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X