'भाजपा विधायक मुझसे दो साल से बना रहे संबंध, मेरी जिंदगी कर दी बर्बाद'
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं इलाके के विधानसभा क्षेत्र बिसौली से भाजपा विधायक कुशाग्र सागर पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगा है। वहीं विधायक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। एसएसपी बरेली ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच सीओ थर्ड को दे दी है।

बरेली की एक युवती ने आरोप लगाया कि बिसौली से भाजपा विधायक कुशाग्र सागर शादी का झांसा देकर दो साल से उसके साथ रेप कर रहा है। युवती का आरोप है कि विधायक अब शादी करने से इनकार रहा है। विधायक की आगामी 17 जून को दूसरी लड़की से शादी कर रहा है।

पीड़िता ने एसएसपी कलानिधि नैथानी से मामले की शिकायत की है। एसएसपी ने सीओ थर्ड को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ें: बकाया पैसा मांगने गई थी महिला, दोनों आंखें फोड़ लाश को पेड़ से लटकाया
अधिक उत्तर प्रदेश समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!