उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: गुपचुप तरीके से रजनीकांत पहुंचे काशी विश्वनाथ मंदिर, आम आदमी की तरह चौखट के बाहर घंटे भर किया इंतजार

Google Oneindia News

वाराणसी। सुपर स्टार रजनीकांत मंगलवार को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। दरअसल रजनीकांत वाराणसी में अपनी फिल्म थलाइवार 165 की शूटिंग के लिए पिछले 15 दिनों से बनारस में मौजूद हैं। ये फिल्म वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर और चन्दौली में शूट हो रही है। शूटिंग से फ्री होने के बाद रजनीकांत होटल गए और वहां से लग्जरी गाड़ी में सवार होकर बिना किसी सुरक्षा के गुपचुप तरीके से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर करीब 7.30 पर पहुंचे। जब रजनीकांत मंदिर पहुंचे तो उस वक्त बाबा विश्वनाथ की सप्तऋषि आरती चल रही थी। जिसके बाद वो आरती में शामिल होने के लिए करीब एक घंटे तक बाबा की चौखट पर बैठ कर आराधना करते रहे। जैसे ही आरती समाप्त हुई रजनीकांत बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में दाखिल हुए और पांच ब्राह्मणों के सानिध्य में पूरे विधि विधान के साथ बाबा विश्वनाथ का षोड्षोपचार पूजन किया। सुपर स्टार रजनीकांत के मंदिर में होने की सूचना के बाद उनके फैंस ने उन्हें घेर लिया। उन्होंने अपने फैंस का हाथ जोड़ अभिवादन स्वीकार करने के साथ ही मीडिया से बात करते हुए कहा कि काशी और बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर अभिभूत हो गया हूं।

सफेद कुर्ते और ब्लैक पैंट में पहुंचे रजनीकांत

सफेद कुर्ते और ब्लैक पैंट में पहुंचे रजनीकांत

फिल्म की शूटिंग से खाली होने के बाद अचानक से श्री काशी विश्वनाथ पहुंचे फिल्म अभिनेता रजनीकांत हालांकि मन्दिर अकेले ही पहुंचे थे। वहीं सफेद कुर्ते और ब्लैक पैंट में वहां पहुंचे गुपचुप तरीके से मन्दिर के उत्तर द्वार पर बैठ गए। जब वो मन्दिर पहुंचे थे सप्तऋषि आरती का समय हो गया था। लेकिन अपने कद से अलग अंदाज में मंदिर की चौखट पर करीब 1 घण्टे बैठे रहे और जब आरती समाप्त हुई तब बाद में उन्होंने मंदिर में प्रवेश किया।

फिल्म की अभिनेत्री त्रिशा कृष्णनन भी थी साथ

फिल्म की अभिनेत्री त्रिशा कृष्णनन भी थी साथ

थलाइवार 165 (पेटा) की अभिनेत्री त्रिशा कृष्णनन के साथ गर्भगृह में दाखिल हुए। वहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ का अभिषेक किया और करीब 15 मिनट तक विधि विधान से पूजन अर्चन किया। और फिर लोगों के मिलते हुए उनका अभिवादन स्वीकार करते गेट नम्बर 4 पर आए। वहां उनकी गाड़ी भी जाम में फंस गई। वहीं जाम की हालत ऐसी थी कि त्रिशा को करीब 40 मिनट तक ज्ञानवापी प्वाइंट पर बैठना पड़ा।

रोबोट 2.0 का है इंतजार

रोबोट 2.0 का है इंतजार

एक तरफ रजनीकांत थलाइवा 165 फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर रजनीकांत की फिल्म रोबोट 2.0 अक्षय कुमार के साथ बड़ी स्क्रीन पर आने वाली है, जिसका इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। वहीं बात अगर रजनीकांत के फैन्स की करें तो सिर्फ दक्षिण भारत ही नहीं बल्कि पूरे देश में लोग उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं।

ये भी पढ़ें:- यूपी: मां के खून से प्रेमी ने पूरी की प्रेमिका की हसरत, मौत के घाट उतार लूट लिए गहनेये भी पढ़ें:- यूपी: मां के खून से प्रेमी ने पूरी की प्रेमिका की हसरत, मौत के घाट उतार लूट लिए गहने

Comments
English summary
rajnikant arrived kashi vishwanath temple for worship of god in varanasi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X