उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: शर्मनाक! रेलवे अधिकारी ने कर्मचारी की पैंट उतरवाकर लगवाई उठा-बैठक, देखें VIDEO

Google Oneindia News

सुल्तानपुर। यूपी के सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के एक अधिकारी ने ड्यूटी के दौरान गलती कर बैठने पर मातहत कर्मचारी को जो सजा दी है वो बेहद शर्मनाक है। अधिकारी ने मातहत कर्मचारी की पैंट उतरवाकर उससे उठक-बैठक लगवाई। उठक-बैठक लगवाने के दौरान जब कर्मचारी ने पैर में दर्द होने की बात कही तो अधिकारी खड़े होकर ठहाके लगा रहा था। अधिकारी द्वारा मातहत को दी गई तानाशाही सजा की बात जब कर्मचारी संगठन को हुई तो वो संगठन आग बबूला हो उठा, संगठन ने लिखित शिकायत करने के साथ कार्रवाई की मांग की है।

रेलवे के ही अधिकारी ने सुनाया तानाशाही फरमान

रेलवे के ही अधिकारी ने सुनाया तानाशाही फरमान

रेवले अधिकारी के इस तानाशाही फरमान की बानगी सुल्तानपुर में देखने को मिली। यहां एक छोटी सी गलती पर रेलवे के अधिकारी ने अपने सहयोगी कर्मचारी के साथ मातहत फोर्थ क्लास इम्प्लाई को उसकी गलती के एवज कान पकड़कर 50 बार उठने-बैठने की सजा दे दी। 5-6 बार ऐसे करने के बाद कर्मचारी के असमर्थता जताने और पैर में दर्द की बात कहने पर भी उसे बक्शा नहीं गया। इसके बाद तो अधिकारी महोदय मनावता को शर्मसार करने वाली हरकत कर बैठे।
उन्होंने मातहत कर्मचारी को पैंट उतारकर उठने-बैठने को कहा और खुद हंसी-ठहाके लगाते रहे।

ट्रैक मैन के पद पर तैनात है पीड़ित कर्मचारी

ट्रैक मैन के पद पर तैनात है पीड़ित कर्मचारी

आपको बता दें कि अधिकारी का मातहत ये कर्मचारी रेलवे स्टेशन सुल्तानपुर में ट्रैक मैन के पद पर है। पीड़ित ट्रैक मैन की मानें तो ये घटना 13 दिसम्बर की है और घटना के बाद उसने डरते हुए ये बात संगठन अध्यक्ष को बताई। संगठन अध्यक्ष ने बीते 20 दिसम्बर को इस घटना की उच्चाधिकारियों से शिकायत किया।

कार्रवाई ना हुई तो यूनियन दो दिन बाद करेगा प्रदर्शन

कार्रवाई ना हुई तो यूनियन दो दिन बाद करेगा प्रदर्शन

उच्चाधिकारियों से की गई शिकायत में संगठन अध्यक्ष बी.एल. मीना ने लिखा की उक्त अभद्रता एवं शारीरिक दंड देने वालों में SSE एस.के. मिश्रा व उनके साथ ट्राली मैन राजित राम आदि शामिल थे। ये निंदनीय और अपराध है और हम सब इसका विरोध करते हैं। उन्होंने अधिकारियों से मांग किया है के इन सभी का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण के साथ अभद्रता एवं अपमानित किये जानें के दोष में रेलवे सेवा के नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो यूनियन दो दिन बाद प्रदर्शन करेगी। अध्यक्ष ने ये भी आरोप लगाया के ऐसा घिनौनी कृत्य करने वाले अधिकारी और उनके सहयोगी कर्मचारी 10-11 बर्षों से पद पर बने हुए हैं।

<strong>ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर में गन्ना लादकर रेस लगा रहे थे ड्राइवर, 45 मिनट तक टायर में ही फंसी रही दोनों की लाश</strong>ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर में गन्ना लादकर रेस लगा रहे थे ड्राइवर, 45 मिनट तक टायर में ही फंसी रही दोनों की लाश

Comments
English summary
railway worker employee asked to take off pant for punishment in sultanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X