उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इलाज कराने गई किशोरी को हो गई ये गंभीर बीमारी, सामने आई डॉक्टर की करतूत

Google Oneindia News

रायबरेली। रायबरेली के डलमऊ थाना क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल कितना बदतर है इस बात का अंदाजा आप इस घटना से लगा सकते हैं। यहां खुलेआम झोलाछाप डॉक्टर मरीजों की जिंदगी को बर्बाद करने में लगे हैं और प्रशासन है कि जान कर भी अंजान बना हुआ है। एक बार फिर से झोलाछाप डॉक्टर की करतूत सामने आई है। यहां एक डॉक्टर ने महिला मरीज का ऐसा इलाज किया कि वह वह हमेशा के लिए अपंग हो गई। छोटी सी बीमारी के इलाज के लिए डॉक्टर को दिखाने गई डलमऊ की अल्फिया को इतनी बड़ी सजा भुगतनी पड़ेगी ये शायद उसने कभी नहीं सोचा होगा।

raebareli FAKE doctor done wrong cure of girl

मामला रायबरेली जिले के डलमऊ थाना क्षेत्र का है जहां झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही की वजह से एक महिला को अपंगता झेलनी पड़ गई। डलमऊ छेत्र के बीबीपुर के रहने वाले मोहम्मद शकील की लड़की अल्फिया के सीने में दर्द था जिसकी दवा पास के ही झोलाछाप डॉक्टर से ली और दवा खाने के बाद उसका हाथ और पैर दोनों काम करना बंद कर दिया है। झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानें खुले आम चल रही है और शासन-प्रशासन मौन है।

जब इस घटना के बारे में डलमऊ सीएचसी में तैनात अधीक्षक विनोद कुमार चौहान से बातचीत की गई तो उन्होंने इस मामले को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की। उनका कहना था कि झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन वे इससे संबंधित कोई दस्तावेज देने में असमर्थ रहे।

फिलहाल यह कोई नया मामला मामला नहीं है, बल्कि घुरवारा, सलवन रोड, जोहवांटकी, गदागंज, कठगर, देवली, नरेन्द्रपुर, कनहा,बरारा बुजुर्ग आदि गांव में झोलाछाप डॉक्टरों ने एक मकड़जाल फैला रखा है जो किसी से छुपा नहीं है। लेकिन खाओ कमाओ नीति के तहत जो भी इनके ऊपर कार्रवाई करने के लिए टीम गठित की जाती है वह सिर्फ खानापूर्ति कर अपने काम से निजात पा जाते हैं और कागजों का कोरम पूरा कर विभाग से शाबाशी लेते हैं।

ये भी पढ़ें- कोटखाई कांड के आरोपी को ज्यूडीशियल कस्टडी में भेजा गया

English summary
raebareli FAKE doctor done wrong cure of girl
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X