उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजधानी ट्रेन के नीचे आ गई भैंस, नाकाम कोशिशों के बाद ट्रेन के पहियों से काटी गई

Google Oneindia News

शाहजहांपुर। दिल्ली से गुवाहाटी जा रही राजधानी एक्सप्रेस के नीचे भैंस आने से बड़ा हादसा टल गया। ड्राइवर की सूझबूझ से रन थ्रू ट्रेन को रोक लिया गया। भैंस ट्रेन के इंजन और जनरेटर के बीच बुरी तरह फंसी हुई थी। रेलवे कर्मचारी भैंस को निकालने की कोशिश तो कर रहे लेकिन कामयाबी नहीं मिली। अब भैंस को ट्रेन के पहिये से काटकर निकाला गया। ट्रेन करीब दो घंटे से खड़ी रही और रेलवे के अधिकारी लाख कोशिशों के बाद भी भैंस को निकालने में असफल रहे।

ये भी पढ़ें- यूपी: 'बुलेट राजा' बने एसपी, पुलिसकर्मियों की मन की बात जानने के लिए किया भ्रमण

धीमी स्पीड के चलते बड़ा हादसा टला

धीमी स्पीड के चलते बड़ा हादसा टला

दरअसल दिल्ली से गुवाहाटी जा रही राजधानी एक्सप्रेस कचहरी हाल्ट के पास पहुंची थी। तभी उससे एक भैंस टकरा गई। भैंस इंजन और जनरेटर के बीच पहिए मे फंस गई तभी लोको पायलट की सूझबूझ से ट्रेन को रोक दिया गया और इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। मौके पर पहुंचे रेलवे विभाग के अधिकारियों ने भैंस को निकालने की कोशिश करने लगे लेकिन भैंस निकालने मे कामयाब नहीं हो सके। जिसके बाद ट्रेन के पहिए से भैंस को काटने की कोशिश की जा रही है। रेलवे विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर ट्रेन की स्पीड ज्यादा होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

दो घंटे लेट हुई राजधानी

दो घंटे लेट हुई राजधानी

स्टेशन अधीक्षक ओमशिव अवसथी का कहना है कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि राजधानी एक्सप्रेस के नीचे भेंस फसं गई है। भैंस को निकालने की कोशिश की जा रही है। अगर ट्रेन की स्पीड ज्यादा होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इन सब के बाद राजधानी ट्रेन दो घंटे लेट हो गई थी।

बढ़ रहे हैं आवारा पशु

बढ़ रहे हैं आवारा पशु

शहर की सड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हर रोज रात के अंधेरे और दिन के उजाले में आवारा पशु की टक्कर से लोग घायल हो रहे हैं। अमूमन ये आवारा पशु रेलवे ट्रैक पर आ जाते हैं और चलती हुई ट्रेन का शिकार बन जाते हैं लेकिन आए दिन देखा गया है कि आवारा पशुओं ट्रेनों का शिकार बन रहे हैं।

Comments
English summary
radhani express delayed for two hours when buffalo stucked between wheels
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X