उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शाहजहांपुर: पेशी पर आया कैदी कोर्ट से फरार, दो सिपाही निलंबित

Google Oneindia News

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हत्या के मामले कोर्ट में पेश होने आया बंदी पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। जब बंदी शाम को जेल में आमद कराने नहीं पहुंचा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बंदी की सुरक्षा में लगे दोनों पुलिस कर्मियों को तलाश किया तो पता चला कि बंदी भाग गया है। पुलिस ने दोनों सिपाहियों को हिरासत में ले कर निलंबित कर दिया है।

prisoner abscond from shahjahanpur court

घटन थाना सदर बाजार के कचहरी रोड की है। यहां हत्या के आरोप में जेल में कैदी सुरेंद्र सक्सेना को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया था। पुलिस ने बताया कि मोबाइल व्यवसायी मनोज साहू की 21 जनवरी 2015 को कांशीराम कॉलोनी में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कांशीराम कॉलोनी निवासी सुरेंद्र सक्सेना और उसकी पत्नी कोमल के खिलाफ हत्या मुकदमा दर्ज कराया गया था। कोमल पर हत्या की साजिश रचने की धारा लगी थी। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को पांच जनवरी 2016 को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों को जेल भेज दिया गया था। बाद में कोमल की जमानत हो गई थी। शुक्रवार को पुलिस लाइन में तैनात सिपाही जितेंद्र और भगवानदास हत्यारोपी बंदी सुरेंद्र को कोर्ट में लेकर आये थे।

prisoner abscond from shahjahanpur court

एडीजे प्रथम न्यायालय में सुरेंद्र की पेशी थी। पेशी होने के बाद सुरेंद्र कचहरी परिसर में आ गया। कुछ देर वह दोनों सिपाहियों को झटका देकर हथकड़ी के साथ भाग गया। सिपाहियों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी। वह बंदी को तलाश करते रहे। जब बंदी नहीं मिला तो शाम को थाना सदर बाजार पुलिस में इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गई। बंदी की तलाश पुलिस की टीमें जुट गई, लेकिन उसका कुछ सुराग नहीं लगा है। जिले की सीमाओं को सील करके चेकिंग शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: पशु तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, काफी देर तक चलती रही गोलियांये भी पढ़ें: पशु तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, काफी देर तक चलती रही गोलियां

Comments
English summary
prisoner abscond from shahjahanpur court
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X