उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बुआ, भतीजा और भतीजे का यार प्रदेश का भला नहीं कर सकते- पीएम

वाराणसी में प्रधानमंत्री ने शुरु किया रोड शो, लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद करेंगे जनसभा

By Ankur
Google Oneindia News

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अपना रोड शो शुरु करने के बाद लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पैदल लाल बहादुर शास्त्री के पैतृक निवास पहुंचे जहां लाल बहादुर शास्त्री के परिजनों ने उनका शॉल देकर स्वागत किया। पीएम को देखने के लिए यहां बड़ी संख्या में लोग अपने घर की छतों पर जुटे थे। प्रधानमंत्री यहां से लाल बहादुर शास्त्री के घर के भीतर बने संग्रहालय को देखा।

pm

लाल बहादुर शास्त्री के घर के भीतर बने संग्रहालय में शास्त्रीजी की जीवन यात्रा को तस्वीरों के जरिए दिखाया गया है, जिसे पीएम ने देखा, इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री के परिजनों ने पीएम को इस पूरी यात्रा का विस्तार समझाया। इस म्युजिय में प्रधानमंत्री परिजनों के साथ कुछ देर के लिए बैठे। इसके बाद पीएम रोहनिया पहुंचे जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।

पीएम के भाषण के मुख्य अंश

  • नई सरकार की पहली मीटिंग में ही किसानों का कर्ज माफ करने का निर्णय कर लिया जाएगा।
  • 11 मार्च को जब चुनाव के नतीजे आएंगे तो दो दिन पहले ही विजय की होली पूरा देश मनाएगा।
  • 8 मार्च को पहले मतदान और फिर मतदान करना है।
  • इन लोगों ने हमारी पीढ़ियों को तबाह कर दिया है, अब आने वाले समय में इन्हें तबाह नहीं करना है।
  • अब मौका आया है सपा, बसपा और कांग्रेस से मुक्ति कराके यूपी को विकसित बनाने का।
  • बहनजी आपका बला करेंगी क्या, बुआ भला करेंगी क्या, भतीजा भला करेगा क्या, भतीजे का यार कुछ करेगा क्या।
  • इसका कारण यह है कि इन्होंने थाने को समाजवादी कार्यालय बना दिया है, अगर पुलिस वाला इमानदार है तो उसका तबादला कर देते हैं, यही कारोबार चला है, हम पुलिस थाने को सच्चे अर्थ में पुलिस थाना बनाना चाहते हैं।
  • यहां के पुलिस थाने, पुलिस थाने नहीं है, लोग थाने जाने से बचते हैं।
  • यहां शिक्षा के माफिया, खनिज के माफिया, शिक्षा के माफिया है।
  • सूरज ढलने के बाद बहन-बेटी घर से निकलने से डरती है।
  • हमने इंटरव्यू के नाम की बीमारी को हटाने का निर्णय लिया, वर्ग तीन और चार से इंटरव्यू हटाने का फैसला लिया।
  • पकड़े गए तो गुपचुप उसका इंटरव्यू किया और फिर उसे फेल कर दिया गया, ये इंटरव्यू के नाम पर नौजवानों को लूटा जाता है।
  • यूपी लोकसेवा आयोग ने 2015 में पीसीएस की परीक्षा दी, एक बेटी ने परीक्षा दी और उसने आरटीआई दाखिल की, उसका पेपर देखा गया तो पाया गया तो बदइरादे से उसको फेल किया गया, बाद में उसे पास किया गया।
  • इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पचासो बार इन्हें डंडे मारे हैं, लेकिन ये सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
  • यूपी में जो होनहार हैं, इमानदार हैं, उन्हें नौकरी नहीं मिलती है, भेदभाव होता है, गलत लोगों को रोजगार मिलता है।
  • अकेले उत्तर प्रदेश में 55 लाख गैस सिलेंडर गरीब परिवारों को पहुंचा चुके हैं।
  • मैंने गरीबी देखी है, गरीब घर में पैदा हुआ हूं, इसीलिए तीन साल में 5 करोड़ गैस चूल्हा देने का फैसला लिया। यूपी सरकार भेदभाव से भरी सरकार है, वह सिर्फ एक जाति के लिए ही काम कर रही है।
  • जो भी किसान अपना पंप बदलना चाहता है, भारत सरकार उसका पंप मुफ्त में बदलेगी।
  • हमने हजारों करोड़ रुपए की लागत से किसान सिंचाई योजना की शुरुआत की।
  • सर्टिफाइड बीज देने का काम शुरु किया है, ताकि किसानों को अपनी फसल के खराब होने पर रोना नहीं पड़े।
  • इसकी वजह से मिट्टी को नुकसान पहुंचता है, हम सॉइल हेल्थ कार्ड के जरिए किसानों को मदद दे रहे हैं।
  • हमने मिट्टी की जांच की शुरुआत की, पहले किसान बगल वाले किसान की देखा देखी मिट्टी में दवा मिलाता था।
  • मुझे हिंदुस्तान के किसान की आय 2022 तक दोगुना करना है।
  • 2022 तक देश के हर गरीब का अपना घर हो, इस सपने को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं।

2.02 बजे- पीएम का भाषण रोहनिया में शुरु

1 बजे- रोहनिया के लिए पीएम रवाना, अपने काफिले में सवार होकर निकले

12.58 बजे- लाल बहादुर शास्त्री के घर से पैदल ही निकले पीएम मोदी, लोगों का अभिवादन किया

12.40 बजे- प्रधानमंत्री शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम में शामिल हैं।

12.37 बजे- संग्रहालय में शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम शुरु हुआ।

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi starts his road show to address a rally.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X