उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रयागराज: कुंभ से पहले संगम में बड़ा हादसा श्रद्धालुओं भरी नाव यमुना में पलटी, 3 लोगों की मौत

Google Oneindia News

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सोमवार की देर शाम बड़ा हादसा हुआ है। संगम में अस्थि विसर्जन के लिए महाराष्ट्र से आया हुआ परिवार नाव दुर्घटना का शिकार हो गया है। नाव हादसे में पांच लोग तेज जल बहाव में लापता हो गए हैं। जबकि 9 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है। जिंदा बचाए गए 9 तीर्थ यात्रियों में तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाव पर 14 लोग सवार थे और नाव में पानी भरने के कारण अचानक नाव अनियंत्रित होकर पलट गई।

Prayagraj: boat carrying 14 people capsized in river Yamuna 5 missing

घटना के दौरान चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों व घाट पर खड़े मल्लाहो ने मदद करते हुए लोगों को पानी से बाहर निकालाना शुरू किया, लेकिन देर रात तक नाव सवार 5 लोगों का कोई पता नहीं चल सका है। मौके पर जल पुलिस, सिविल पुलिस, पीएसी के साथ गोताखोर जुटे हुए हैं और रेस्क्यू जारी है। संभावना है कि तेज बहाव में दूसरे यात्री आगे बह गए होंगे। फिलहाल अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में भी काफी समस्या सामने आ रही है । फिलहाल मौके पर पुलिस डटी हुई है और लोगों के अभी भी जिंदा बचाया जाने की संभावनाएं बनी हुई है।

नागपुर से आया है परिवार
पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र के नागपुर जिले के नांदेड़ से एक परिवार अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज आया हुआ था। सोमवार को नाव से सवार होकर सभी लोग संगम की ओर गए और अस्थि विसर्जन के बाद वापस मनकामेश्वर मंदिर की ओर यानी सरस्वती घाट की ओर लौट रहे थे । नाव पर नाविक के अलावा कुल 14 यात्री सवार थे। नाव जैसे मनकामेश्वर मंदिर के कुछ नजदीक पहुंची अचानक नाव में पानी भरने लगा और घबराहट पर लोग नाव में ही इधर-उधर भागने लगे। बताया जाता है कि नाविक ने सभी को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन घबराहट में अपनी जान बचाने के लिए 2 यात्री नाव से कूद गए जिससे नाव अनियंत्रित हो गई और नदी में ही पलट गई।

चल रहा रेस्क्यू
नाव सवार 14 यात्रियों के संगम में डूबने की सूचना फैलते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया । आनन-फानन में जिले के कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जल पुलिस व गोताखोरों के साथ देर रात तक रेस्क्यू जारी रहा । अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में काफी समस्या सामने आ रही थी, जिसके कारण देर रात रेस्क्यू भी बंद कर दिया गया और अब सुबह लापता यात्रियों की तलाश की जाएगी। खबर लिखे जाने तक 14 यात्रियों में से 9 को जिंदा बचा लिया गया है जबकि 5 यात्रियों की अभी तक कोई खबर नहीं है। वह गहरे पानी में कितनी आगे बह गए होंगे अभी सिर्फ इनका इसका अनुमान ही लगाया जा पा रहा है । सुबह नदी में जाल डालकर फिर से लापता यात्रियों की तलाश की जाएगी, हालांकि लापता यात्रियों के सुबह तक जिंदा बचने की उम्मीद बेहद ही कम है।

<strong>पति को मारने के लिए पत्नी ने अपनी सहेली को ऑफर किए 25 लाख, प्रेमजाल में फंसाकर करा दी हत्या</strong>पति को मारने के लिए पत्नी ने अपनी सहेली को ऑफर किए 25 लाख, प्रेमजाल में फंसाकर करा दी हत्या

Comments
English summary
Prayagraj: boat carrying 14 people capsized in river Yamuna 5 missing
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X