उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: राम मंदिर की वकालत करने के बजाय मोदी मुसलमानों की पत्नियों की करने लगे वकालत: प्रवीण तोगड़िया

Google Oneindia News

बदायूं। नरेंद्र मोदी से अपने संबंधों के खराब होने के बाद अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया आए दिन प्रधानमंत्री मोदी हमला कर रहे हैं। इस बार तोगड़िया ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला और कहा कि देश की जनता ने खासकर हिंदुओं ने मोदी को राम मंदिर निर्माण, कश्मीर में लागू धारा 370 को हटाने तथा राष्ट्रवाद के नाम पर चुना था। मगर मोदी तो मंदिर निर्माण की जगह मस्जिदों के निर्माण में लग चुके हैं। वे तो सैनिकों की सुरक्षा करने के बजाय उल्टा पत्थरबाजों की रिहाई करवाने में लगे हुए हैं। उन्हें होश नहीं क्योंकि वो कश्मीर की धारा 370 की शायद भूल गए हैं। धारा 370 और अन्य मुद्दों के कारण ही जनता ने उन्हें देश के वजीरे-ए-आजम का तख्त दिया। तोगड़िया ने कहा कि ना देश का किसान खुश है, ना नौजवान खुश है और सेना की जान तो हमेशा ही खतरे में है, सरकार शायद सेना के जवानों से किए अपने वादों को भी भूल चुकी है।

यूपी: राम मंदिर की वकालत करने के बजाय मोदी मुसलमानों की पत्नियों की करने लगे वकालत : प्रवीण तोगड़िया

गुरुवार को बदायूं में प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि मोदी अब मंदिर नहीं जाते वो आजकल मस्जिद जाने लगे हैं। नवाज शरीफ का केक खाने लगे, इमाम बुखारी के साथ बैठने लगे, गोरक्षकों को गुंडा कहने लगे हैं। कश्मीर के पत्थरबाज अब उनके भाईजान हो चले हैं।

तोगड़िया ने आगे कहा कि, नरेंद्र मोदी को हमने देश की जनता ने राम मंदिर निर्माण की वकालत करने के लिए भेजा था। लेकिन वो तो मुसलमानों की पत्नियों की वकालत करने लगे। तीन तलाक हलाला ना जाने किन-किन मुद्दों को लेकर वकालत कर रहे हैं और अभी ना जाने किन मुद्दों पर अभी और करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी मंदिर का रास्ता भटक गए हैं और मस्जिद के रास्ते निकल पड़े हैं।

यूपी: राम मंदिर की वकालत करने के बजाय मोदी मुसलमानों की पत्नियों की करने लगे वकालत : प्रवीण तोगड़िया

तोगड़िया ने इशारों में मोदी पर हमला करते हुए कहा कि सिकंदर को भी लगता था कि उसके बिना दुनिया नहीं चलने वाली। ऐसे न जाने कितने सिकंदर आए और चले गए। तोगड़िया ने कहा कि 2019 में न C (कांग्रेस), न B (BJP) आएगी, 2019 में विकल्प A (राम मंदिर बनाने वाली पार्टी) होगा जिसे जनता चुनेगी। नई पार्टी बनाने के सवाल पर तोगड़िया ने कहा कि देखते हैं अभी समय है। अभी जिन्हें वोट दिया है उन्हें सुधरने का एक मौका देना चाहिए।

ये भी पढ़ें- यूपी: सड़क पर अधिकारी और नेताओं के सामने तड़पती रही गर्भवती महिला, प्रशासन बना रहा अंजान

Comments
English summary
praveen togdiya attack on narendra modi an say do whta for people make u pm in Budaun
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X