उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पत्नी को प्रधान का चुनाव लड़ाने के चक्कर में पति ने की ताबड़तोड़ 65 चोरियां

Google Oneindia News

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले की महेशगंज पुलिस ने मंत्री के चचेरे भाई के घर चोरी में प्रधानपति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। चारों के पास चोरी का माल बरामद करने के बाद एसपी संतोष सिंह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चोरी की सात अन्य वारदातों का भी खुलासा किया। एसपी ने पुलिस टीम को दस हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।

pratapgarh police arrested a thief who did 65 stealing

प्रदेश के ग्राम विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह कंधई थाना क्षेत्र के करमाही गांव निवासी हैं। मंत्री के चचेरे भाई सुरेश सिंह की पत्नी ऊषा सिंह यही से ग्राम प्रधान हैं। 19 मई की रात चोरों ने उनके घर से लाखों के जेवर व नकदी की चोरी की थी। महेशगंज एसओ डीडी सिंह व स्वॉट टीम प्रभारी सुनील यादव ने रविवार शाम मुखबिर की सूचना पर लालगंज के पूरे रहमन मेड़ावा गांव निवासी पंचलाल वर्मा, बाबूगंज धर्मराज कुलई निवासी जियालाल वर्मा व बेल्हा कान का पुरवा निवासी बच्चा उर्फ पूर्णेन्दु शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया।

चोरी के आरोपी पंचलाल की पत्नी संगीता वर्मा ग्राम प्रधान है। तीनों से पूछताछ में पता चला कि मंत्री के चचेरे भाई के घर चोरी इसी गिरोह ने की है। इसी तरह की कई चोरियों को ये अंजाम दे चुके हैं। चोरी का माल लालगंज अझारा निवासी रमाशंकर कौशल उर्फ लल्लू को बेच देते थे। पुलिस ने रमाशंकर को भी गिरफ्तार कर लिया। चारों के कब्जे से 44.15 ग्राम सोना, 1 किलो 278 ग्राम चांदी, 12100 रुपये, दो तमंचे व पांच कारतूस बरामद हुए। पुलिस के मुताबिक चोरी के जेवरों को रमाशंकर ने गला दिया है।

मंत्री के घर चोरी में पकड़े गए गिरोह का सरगना पंचलाल वर्मा प्रधानपति है। उसने बताया कि पत्नी के प्रधानी के चुनाव में उसके ऊपर इतना कर्ज हो गया था कि चुकाने के लिए उसे चोरियां करनी पड़ीं। पुलिस के मुताबिक प्रधान पति पंचलाल अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को मिलाकर एक गिरोह चलाता है। गिरोह के लोग पहले रेकी करते हैं फिर रात में घर के पीछे के रास्ते घुसकर माल साफ कर देते हैं।

पुलिस के मुताबिक चार आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद भी अभी गिरोह के चार सदस्य फरार हैं जन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक पंचलाल ने पूछताछ में बताया कि अपनी पत्नी को प्रधानी का चुनाव जिताने में उसे बहुत रुपये खर्च करने पड़े थे। उसी की भरपाई के लिए उसे कई चोरियां करनी पड़ीं वही यह भी बताया कि अबतक उसने 65 से अधिक चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

<strong>ये भी पढे़ं- मुन्ना बजरंगी को मारने में अकेला नहीं था सुनील राठी, उससे पहले 'किसी और' ने चलाई थी गोली</strong>ये भी पढे़ं- मुन्ना बजरंगी को मारने में अकेला नहीं था सुनील राठी, उससे पहले 'किसी और' ने चलाई थी गोली

Comments
English summary
pratapgarh police arrested a thief who did 65 stealing
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X