उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रतापगढ़ में खराब दूध पीने से 75 बच्चे बीमार, हेडमास्टर व दो टीचर निलंबित

Google Oneindia News

इलाहाबाद। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में सरकारी स्कूल में दूषित दूध पीने से 75 बच्चे बीमार हो गए हैं। सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना फतनपुर प्राथमिक विद्यालय की है जहां मिड-डे-मील के दूषित भोजन से 75 बच्चों की हालत बिगड़ गई है। कुछ बच्चों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा में इलाज चल रहा है, जबकि गंभीर बीमार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर डीएम शंभू सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएन सिंह मौके पर पहुंचे और तत्काल प्रभाव से विद्यालय के हेडमास्टर आशुतोष शुक्ला व सहायक अध्यापक कमलेश को निलंबित करते हुए वाल्मिकी सरोज एवं अंजू का वेतन रोक दिया है। डाक्टरों ने फूड प्वाइजनिंग की पुष्टि की है, फिलहाल बच्चों के उल्टी दस्त को काबू कर लिया गया है।

Pratapgarh 75 children ill after drinking contaminated milk headmaster and two teachers suspended

मच गया हड़कंप
बड़ी संख्या में बच्चों के बीमार होने की सूचना पर पूरे जिले में हड़कंप मच गया। परिजन बच्चों को लेकर अस्पताल भागे और सभी का इलाज शुरू हुआ। स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र के साथ जिला अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है। तीन बच्चों की हालत नाजुक होने पर उन्हे इलाहाबाद एसआरएन मेडिकल कॉलेज ले आया गया है। फिलहाल बच्चे अब खतरे से बाहर हैं। फूड प्वाइजनिंग का शिकार भोजन बनाने वाली रसोइया भी हुई है। अधिकारी रसोइया से पूछताछ कर रहे हैं।

अधिकारियों का जमावड़ा
75 बच्चों की स्कूल में तबीयत बिगड़ने की खबर जैसे ही बाहर निकली पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। इलाहाबाद रेंज के आईजी रमित शर्मा भी तत्काल मौके पर पहुंचे, तब तक प्रतापगढ़ के जिला अधिकारी समेत शिक्षा विभाग के आला अधिकारी मौके पर डट चुके थे। आनन-फानन में कार्रवाई का दौर भी शुरू किया गया और मिड डे मील की सैंपलिंग के लिए तत्काल फूड विभाग की टीम बुलाई गई। सैंपल ले लिया गया है और अब जांच की जा रही है कि आखिर गड़बड़ी कहां हुई है। फिलहाल बच्चों की हालत में सुधार है और वह खतरे से बाहर है।

क्या बोले अधिकारी
मौके पर पहुंचे जिला अधिकारी शम्भू कुमार ने बताया फूड प्वाइजनिंग का मामला है और अब स्थिति अंडर कंट्रोल है। फत्तनपुर कोतवाली में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और जांच के लिए कमेटी गठित है। प्रधानाध्यापक और दो टीचरों को सस्पेंड कर दिया गया है। दूध का सैंपल भी जांच के लिए लिया गया है। अभिभावक व विभाग की ओर से मुकदमा लिखा गया है, इसमे कड़ी कार्रवाई होगी।

लेडी विद गन: जिसके नाम से कांपते हैं मनचले, लड़कियां मानती हैं इन्हें रॉबिनहुडलेडी विद गन: जिसके नाम से कांपते हैं मनचले, लड़कियां मानती हैं इन्हें रॉबिनहुड

Comments
English summary
Pratapgarh 75 children ill after drinking contaminated milk headmaster and two teachers suspended
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X