उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बनारस में सभा करने पहुंचे सीएम योगी, प्रधानों ने किया जमकर हंगामा

Google Oneindia News

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों ने जमकर हंगामा किया। वाराणसी में ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में 8 विकास खण्डों के करीब 750 ग्राम प्रधानों को संबोधित करने पहुंचे थे। सीएम ग्राम प्रधानों को संबोधित कर रहे थे तभी ग्राम प्रधान सीएम से मिलकर अपनी बात रखना चाहते थे, पर इसकी अनुमति न मिलने के बाद ग्राम प्रधान सीएम के सामने ही हंगामा करने लगे।

pradhan raise slogan during yogi programme in Varanasi

हस्तकला संकुल हॉल में आयोजित संवाद कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों ने हंगामा किया। इस दौरान कुछ प्रधानों ने अधिकारियों पर भी आरोप लगाए। प्रधानों ने कहा कि अधिकारी उनकी नहीं सुनते। हंगामे के दौरान योगी आदित्यनाथ हॉल से निकल कर चले गए। ग्राम प्रधानों ने बताया कि क्रार्यक्रम में सीएम योगी प्रधानों से सीधा संवाद करेंगे, लेकिन उन्होंने प्रधानों की समस्याओं को सुना तक नहीं। लेकिन सीएम योगी अपने भाषण में सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि किसी गांव की आबादी 20000 से ऊपर हो, तो ग्राम प्रधान को दो करोड़ रुपये वित्त आयोग से मिल जाएंगे, जबकि विधायक को 1 करोड़ 40 लाख मिलते हैं।

pradhan raise slogan during yogi programme in Varanasi

योगी आदित्यनाथ केंद्र सरकार की तरफ से दी जाने वाली योजनाएं स्वच्छता अभियान, इज्जत घर और उज्ज्वला योजना के साथ-साथ जनधन योजना की उपलब्धियां गिना रहे थे। वहीं दूसरी ओर महिला ग्राम प्रधान ने कहा कि उनके गांव में ग्राम पंचायत का न तो भवन है और ना ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। इन समस्याओं से रूबरू कराने के लिए हमें यहां बुलाया गया था जबकि ऐसा हुआ नहीं। वही सराय मोहाना के ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिन्हा ने कहा कि जब हमें संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने की जानकारी दी गई थी तब यह कहा गया कि मुख्यमंत्री महोदय गांव से जुड़ी हुई समस्याओं को सुनेंगे और उसका समाधान करेंगे। जबकि उन्होंने हमसे बात भी नहीं की।

Comments
English summary
pradhan raise slogan during yogi programme in Varanasi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X