उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भाजपा नेता ने काशी में लगाया महेंद्र नाथ पांडेय का विवादास्पद पोस्टर

उनको ब्राह्मण शिरोमणि बताते हुए विरोधियो का संहार करने वाला भी बताया गया हैं।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

वाराणसी। बीजेपी के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष और चंदौली के सांसद महेंद्र नाथ पांडेय को पार्टी ने संगठन को मजबूत करने के लिए नई जिम्मेदारी दी है। ऐसे में उनके गृह जनपद पहुंचने के पहले ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तमाम तैयारियां भी की। बधाई सन्देश में बनारस की सड़कों पर पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें महेंद्र नाथ पांडेय को परशुराम की वेशभूषा में दिखाया गया है। उनको ब्राह्मण शिरोमणि बताते हुए विरोधियो का संहार करने वाला भी बताया गया है।

<strong>Read Also: यूपी BJP अध्‍यक्ष बने महेंद्र नाथ पांडेय, जानें उनका पूरा प्रोफाइल</strong>Read Also: यूपी BJP अध्‍यक्ष बने महेंद्र नाथ पांडेय, जानें उनका पूरा प्रोफाइल

भाजपा नेता ने लगाया महेंद्र नाथ पांडेय का विवादास्पद पोस्टर

ये पोस्टर बनारस के कचहरी इलाके में लगाए गए और अनिवाश पांडेय नाम के पार्टी नेता ने इसे लगाया है। ये संगठन में प्रदेश के पार्टी प्रवक्ता अशोक पांडेय के पुत्र हैं। हलांकि इस पोस्टर के बाद पार्टी इससे कन्नी काट रही रही है वहीं विपक्षी नेताओं ने इसे बीजेपी का अहंकार का बताया है।

पार्टी ऐसे दे रही सफाई
इस पोस्टर पर बीजेपी के महानगर प्रवक्ता सोमनाथ ने कहा है कि यह पार्टी की ओर से जारी नहीं किया गया हैं और जिस शख्स ने प्रदेश अध्यक्ष के साथ अपनी फोटो लगाई है उसे पार्टी ने कोई पद नहीं दिया बै। यही नहीं बीजेपी के मीडिया प्रभारी संजय भारद्वाज ने कहा कि अविनाश पांडेय सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए ऐसा काम किये हैं। उनका जारी किया पोस्टर पार्टी का नहीं हैं। बहुत से ऐसे कार्यकर्ता अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए पोस्टर जारी करते रहे हैं तो क्या पार्टी सबकी जिम्मेदारी लेगी?

Poster of BJP state president Mahendra Nath Pandey in Varanasi

विरोधियों ने लिया आड़े हाथ
बीजेपी के इस पोस्टर कार्यक्रम के बाद अब समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये मानसिकता बताती है कि बीजेपी और उनके लोगो को अहंकार हो गया है। वहीं कांग्रेस के वीरेंद्र मानते हैं रि ऐसे पोस्टर जारी कर भाजपा हिन्दू धर्म के ऋषि मुनियों का अपमान कर रही हैं। यही नहीं जिस तरह से पोस्टर में लिखा कि 'अब होगा विरोधियो का संहार' ये स्वच्छ राजनीति से भटकने को दर्शाता है।

<strong>Read Also: भाजपा के कार्यक्रम में बंटे अखिलेश यादव के पोस्टर, मंच छोड़कर भागे अधिकारी</strong>Read Also: भाजपा के कार्यक्रम में बंटे अखिलेश यादव के पोस्टर, मंच छोड़कर भागे अधिकारी

Comments
English summary
Poster of BJP state president Mahendra Nath Pandey in Varanasi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X