उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मदद के लिए थाने आई थी प्‍यार में धोखा खाई महिला, कोतवाल भेजने लगा Miss यू Love यू वाले मैसेज

Google Oneindia News

नोएडा। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के नगर कोतवाल इंस्पेक्टर नंद कुमार तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। उसके ऊपर एक युवती ने मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने और गंदी बातचीत करने का आरोप है। एसपी अनुराग वत्स ने युवती की शिकायत पर फौरी जांच कर कार्रवाई की है। इंस्‍पेक्‍टर नंद कुमार तिवारी युवती की मदद करने के नाम पर उसके साथ ऐसा किया। परेशान होकर युवती ने बातचीत की रिकॉर्डिंग और मैसेज लेकर आला अधिकारियों पास पहुंची और शिकायत दर्ज करवाया। विस्‍तार से जानिए पूरा मामला

प्रेम-प्रसंग का मामला लेकर थाने पहुंची थी युवती

प्रेम-प्रसंग का मामला लेकर थाने पहुंची थी युवती

इंस्पेक्टर नंदकुमार तिवारी कुड़वार थाना के थानाध्यक्ष थे। उस दौरान अमेठी जिले के मुसाफिरखाना क्षेत्र की एक युवती जो दिल्ली में भी रहती है। युवती का कुडवार थाना क्षेत्र के एक युवक से प्रेम प्रसंग था। युवक ने युवती को शादी का झांसा दिया था, बाद में मुकर गया। इसकी शिकायत युवती उस समय कुड़वार थानाध्यक्ष से की। काफी पैरवी के बाद मुकदमा दर्ज किया। फिर युवती कार्रवाई के लिए अड़ी तो इंस्पेक्टर तिवारी ने ह्वाट़्सएप पर चैटिंग शुरू कर दी। फोन पर भी अश्लील बात की।

पोस्टिंग बदली फिर भी कोतवाल साहब की जारी रही बदतमीजी

पोस्टिंग बदली फिर भी कोतवाल साहब की जारी रही बदतमीजी

इस बीच इंस्पेक्टर नन्द कुमार तिवारी को कुड़वार से हटाकर नगर कोतवाल बना दिए गए। उधर, कोतवाल की युवती से चैंटिग और बातचीत जारी रही। इस बीच युवती ने कोतवाल की हरकत की शिकायत आईजी और डीआईजी से की। अधिकारियों ने एसपी से जांच कर कार्रवाई का फरमान दिया। एसपी वत्स ने बताया की इंस्पेक्टर नंद कुमार को निलंबित कर इंस्पेक्टर बेनी माधव तिवारी को कोतवाली नगर का नया कोतवाल बनाया गया है। आरोपी की विधिवत जांच के आदेश दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें- पहले बने भाई-बहन फिर प्रेमी-प्रेमिका, लव-सेक्‍स के बाद शुरू हुआ शादीशुदा दीदी का 'गंदा खेल', हुआ ये अंजाम

लखनऊ एसएसपी ने एसएचओ को किया लाइन हाजिर

लखनऊ एसएसपी ने एसएचओ को किया लाइन हाजिर

दूसरी तरफ एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने अलीगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला को शनिवार देर रात बीच सड़क पर 50 से अधिक मातहतों के सामने लाइनहाजिर कर दिया। एसएसपी इतने नाराज थे कि उन्‍होंने प्रभारी निरीक्षक को गाड़ी और सीयूजी नंबर छीनते हुए पैदल ही कपूरथला से पुलिस लाइंस जाने को कह दिया। दरअसल हुआ यह था कि एसएसपी के बैचमेट के परिचित से रिश्‍वत मांगने की शिकायत सीधे एसएसपी नैथानी को मिली थी। जिस सिपाही पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा था, उसे भी उसी समय लाइनहाजिर कर दिया गया।

Comments
English summary
An inspector posted in Uttar Pradesh's Sultanpur police station has been suspended for reportedly sending inappropriate messages to a woman, an official said Saturday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X