उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी पुलिस ने 10 साल के बच्चे और उसके भाई को बना दिया 'गुंडा'

Google Oneindia News

शाहजहाँपुर। यूपी पुलिस को शातिर गुंडों से ज्यादा एक 10 साल के बच्चे से शांति भंग का खतरा पैदा हो गया है। जिसकी वजह से पुलिस ने दो बच्चों पर ही गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर डाली। पुलिस का अजीबोगरीब कारनामा शाहजहांपुर का है जहां पुलिस ने कक्षा चार में पढ़ने वाले बच्चे और उसके बड़े भाई पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर दी। पुलिस के इस कारनामे के खुलासे के बाद हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस के अधिकारी अपने इस कारनामे को छिपाने में जुटे हुए हैं।

police made 10 and 14 yr old boy Goon

मामला थाना मिर्जापुर के पडारा गांव की है जहां के रहने वाले जगतवीर यादव का गांव के ही लोगों से विवाद हो गया था। इसी विवाद के बाद थाना मिर्जापुर पुलिस ने बिना जांच किए कक्षा चार में पढ़ने वाले 10 साल के सीटू और कक्षा 9 में पढ़ने वाले 14 साल के वेदपाल पर 110 G यानी गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर दी। थाने का सिपाही जब दोनों बच्चों का समन लेकर घर पहुंचा तो परिवार के होश उड़ गए। क्योंकि पुलिस ने परिवार के मासूम बच्चों को ही कागजों में गुंडा बना डाला और उन्हें इन बच्चों से शांति भंग का खतरा पैदा हो गया। बच्चों का पिता जब अपने बच्चों के साथ SDM के सामने जमानत के लिए पेश हुआ तो वहां अधिकारी भी हैरान रह गए। इसमें कोई दो राय नहीं कि यूपी पुलिस को शातिर गुंडों से नहीं बल्कि 10 साल और 14 साल के इन बच्चों से शांति भंग का कुछ ज्यादा ही खतरा है। फिलहाल पुलिस और पुलिस के अधिकारी अपने इस कारनामे को छिपाने में डटे हैं। ऐसे में पुलिस भले ही कागजों में अपनी गलती को सुधार ले लेकिन इस दौरान पुलिस को लेकर जो डर बच्चों के मन में पैदा हुआ है उसकी भरपाई कर पाना शायद मुश्किल होगा। क्योंकि पुलिस ने इन्हें इलाके का शातिर गुंडा घोषित किया है।

न फायर ब्रिगेड पहुंची न एंबुलेंस, जिंदा जल गए दो मासूमन फायर ब्रिगेड पहुंची न एंबुलेंस, जिंदा जल गए दो मासूम

Comments
English summary
police made 10 and 14 yr old boy Goon
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X