उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बाहुबली अतीक अहमद के भाई अशरफ पर पुलिस ने घोषित किया 25 हजार का इनाम

Google Oneindia News

इलाहाबाद। बाहुबली नेता अतीक अहमद पर पुलिस की नकेल कसने बाद अब पुलिस का शिकंजा उनके भाई व सपा के पूर्व विधायक अशरफ पर कसने लगा है। कई आपराधिक मामलों में अशरफ की तलाश में जुटी पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। विदित हो कि अभी कुछ दिन पहले ही अशरफ के घर पुलिस ने कुर्की कराई थी और सूबे में सत्ता बदलने के बाद फरार अशरफ के घर अब तक तीन बार कुर्की हो चुकी है।

police declared 25 thousand reward on atique ahmeds brother ashraf

फरार है अशरफ
लगातार पुलिस के दबाव के बावजूद भी अशरफ न तो खुद को कोर्ट में सरेंडर कर रहा है और न ही पुलिस उसे गिरफ्तार ही कर पा रही है। बता दे कि हत्या, लूट, अपहरण जैसी संगीन धाराओं के मामले में अशरफ पर थोक के भाव में मुकदमे दर्ज हैं और लंबे अर्से से अशरफ फरार चल रहा है। दरअसल योगी सरकार के सूबे में आने के साथ ही बाहुबलियों के बुरे दिन शुरू हो गये थे। सरकार की मंशा और कानूनी शिकंजे में मुख्तार अंसारी से लेकर, अतीक अहमद और करवरिया बंधु जकड़े गये और जेल में डाल दिये गये। लेकिन अतीक के जेल जाते ही अशरफ अंडरग्राउंड हो गया और पुलिस ने अब उस पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है ।

बढ़ाई जायेगी इनाम राशि
इलाहाबाद के एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि फरार अशरफ पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। अशरफ की खबर देने वाले को यह इनाम दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि अशरफ पर अभी इनाम राशि बढ़ाई जाएगी। इसके लिये शासन को संस्तुति के लिये लिखा गया है। जल्द ही अशरफ पर 50 हजार से 1 लाख तक इनाम की घोषणा होगी।

कुछ चर्चित केस
अशरफ पर बसपा विधायक राजू पाल की हत्या से लेकर दर्जनों मामले दर्ज हैं। इनमे धूमनगंज के बहुचर्चित अलकमा-सुरजीत हत्याकांड, जितेंद्र पटेल हत्याकांड, झलवा में नरेंद्र कुशवाहा, जय श्री उर्फ सूरज कली कांड आदि मामले शामिल हैं।

देवरिया जेल में हैं अतीक
याद दिला दें कि इलाहाबाद के नैनी शियाट्स कॉलेज में दर्जनों असलहाधारियों संग बवाल कर मारपीट करने के मामले मे फंसने के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर अतीक अहमद को गिरफ्तार किया गया था और नैनी सेंट्रल जेल में कुछ दिन रखने के बाद अतीक को देवरिया जेल शिफ्ट कर दिया गया था। तब से अतीक देवरिया जेल में बंद है जबकि अतीक का भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ लंबे समय से फरार है।

<strong>ये भी पढ़ें- आरएसएस से निपटने के लिए राहुल गांधी ने अमेठी में दिया 'शक्ति प्रोजेक्ट' का हथियार</strong>ये भी पढ़ें- आरएसएस से निपटने के लिए राहुल गांधी ने अमेठी में दिया 'शक्ति प्रोजेक्ट' का हथियार

Comments
English summary
police declared 25 thousand rewards on antique Ahmad's brother Ashraf
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X