उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फेसबुक पर योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट की वजह से युवक गिरफ्तार

Google Oneindia News

आगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक कमेंट करने की वजह से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि इस व्यक्ति ने इस महीने की शुरुआत में मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट किया था, जिसके बाद आगरा पुलिस की साइबर सेल ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार आरोपी युवक का नाम विनीत प्रताप सिंह है और वह मास कम्युनिकेशन का छात्र है, उसे उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

yogi

विनीत सिंह के खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट 67 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोप है कि विनीत ने 11 जुलाई को मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट किया था। दरअसल लखनऊ के रहने वाले असद सिद्दीकी ने 11 जुलाई को फेसबुक पर मुख्यमंत्री की एक आपत्तिजनक तस्वीर को फेसबुक पर पोस्ट किया था, जिसपर कुल छह लोगों ने दिल्ली, आगरा, कानपुर, इटावा से कमेंट किया था।

घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी अमित पाठक ने मामले में रकाबगंज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया और साइबर सेल को मामले की कजांच करने को कहा। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि विनीत आगरा के अच्छे परिवार से आता है, उसने मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट किया था, जोकि भड़काऊ था। उसने कमेंट करने के लिए उर्दू फॉट का इस्तेमाल किया था, जिससे कि फेसबुक यूजर्स और पुलिस को गुमराह किया जा सके। उसके इस कमेंट पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद मामले की जांच का एसएसपी ने आदेश दिया है। पुलिस ने विनीत के फोन को जब्त कर लिया है, हालांकि बाकी के आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें - मुरादाबाद: खुद को भगवान बता बाबा ने दो महिलाओं के साथ किया रेप

Comments
English summary
Police arrest a man for objectionable comment against CM Yogi Adityanath.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X