उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: कुएं की जहरीली गैस ने ली दो की जान, दो की हालत गंभीर

Google Oneindia News

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के थाना अतरौली क्षेत्र स्थित ग्राम नौवाखेड़ा मजरा पुवांया मे कुएं की जहरीली गैस के कारण 2 लोगों की मौत हो गई और अन्य दो की हालत गंभीर है। कुएं में करीब बीस फीट नीचे लटके पंखे को पानी में डूबने से बचाने के लिए वे कुएं में उतरे जिसके बाद यह घटना हुई। मृतक तथा घायल ये सभी एक ही परिवार के रहने वाले हैं। मृतकों और घायलों में एक सगा और एक चचेरा भाई होने से दो परिवारों मे कोहराम मच गया।

कुएं की जहरीली गैस ने ली दो की जान, दो की हालत गंभीर

सण्डीला के क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र सिंह राठौर और उप जिलाधिकारी उदयभान सिंह ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। अतरौली इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्र ने घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया और शवों को कब्जे मे लेकर रजाना पत्नी हरिपाल की तहरीर पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की। ग्राम नउवाखेड़ा से करीब 500 मीटर दूर उत्तर दिशा की ओर स्थित कुएं मे करीब बीस फिट नीचे एक पंखा खेतों की सिचाई करने के लिए गांव के राकेश पुत्र कल्लू ने रखा था।

ज्यादा बारिश होने से पानी का स्तर कुएं में करीब पांच फिट अधिक ऊपर चढ़ आया। बताते हैं पंखा खराब न होने पाए इसके लिए पंखा पानी मे डूबने से बचाने के लिए बुधवार की दोपहर दो सगे भाई राकेश पुत्र कल्लू व सत्रोहन पुत्र कल्लू और इन्हीं के दो चचेरे भाई विकास पुत्र हरिपाल व प्रभास पुत्र हरिपाल कुएं में उतरे थे। जिसमे से राकेश और चचेरा भाई सत्रोहन पहले कुएं के अंदर उतर गए। काफी समय तक कोई ऊपर नहीं आया और कोई आहट भी आती नहीं देख सत्रोहन और चचेरा भाई प्रभास भी कुएं मे नीचे उतर गया। काफी समय तक वह दोनों भी बाहर नहीं आए और कोई आहट भी नहीं आई। यह पूरा नजारा कुछ दूरी पर खड़ी उन लोगों की चाची ने देख कर गांव में शोर मचाना शुरू किया तो तमाम गांव वाले मौके पर पहुंच गए।

सूचना पाकर इस्पेक्टर दीनानाथ मिश्र भारी मात्रा मे फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों की सहायता से चारों लोगों को कुएं से बाहर निकालकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भरावन पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने राकेश(35) वर्ष को मृत घोषित कर दिया और शेष तीनों की हालत गम्भीर देख लखनऊ स्थित ट्रामासेन्टर के लिए रिफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय विकास(20) वर्ष की भी मौत हो गई। जबकि सत्रोहन(22) और प्रभास(20) की हालत अभी भी गम्भीर बतायी जा रही है। इस्पेक्टर ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मौत कुएं के अन्दर मौजूद जहरीली गैस से होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सही कारण स्पस्ट होगा।

Comments
English summary
poisionous air in well two peoples died and two are serious
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X