उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अभी नहीं कह सकते की पीएम कौन बनेगा, सीटें करेंगी इसका फैसला: अखिलेश

Google Oneindia News

लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार से जनता नाराज है। वह बदलाव चाहती है। इस सरकार से देशवासियों विशेषकर किसानों को कुछ नहीं मिला है। गन्ना किसानों का 12 हजार करोड़ बकाया है। उन्होंने कहा कि देश अब नया प्रधानमंत्री चाहता हैं गठबंधन की बातें चल रही हैं। जब विपक्ष की सीटें बड़ी संख्या में आएंगी तभी तय होगा कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा।

PM will be decided after the elections says Akhilesh Yadav

मंगलवार को जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जो पसंद है वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पसंद नहीं है। लखनऊ में दशहरी आम की प्रधानमंत्री ने प्रशंसा की मुख्यमंत्री ने आममण्डी का काम रूकवा दिया। कन्नौज में इत्र की खुशबू प्रधानमंत्री को पसंद आई तो उससे संबन्धित योजना रोक दी गई।

अखिलेश यादव ने कहा कि देश अब नया प्रधानमंत्री चाहता है गठबंधन की बातें चल रही हैं। जब विपक्ष की सीटें बड़ी संख्या में आएंगी तभी तय होगा कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा। इसमें यूपी की मुख्य भूमिका होगी। क्योंकि दिल्ली का रास्ता लखनऊ से होकर ही जाता है। फिलहाल उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी तथा रालोद मिलकर लडे़ंगे। लोकतंत्र में सभी चाहते हैं कि गठबंधन हों कांग्रेस से दोस्ती है उसे छोडे़ंगे नहीं। उत्तर प्रदेश में काफी सीटे हैं इसलिए सीट बंटवारे में सभी संतुष्ट रहेंगे। इससे तकलीफ सिर्फ भाजपा को है।

बसपा पर जताया भरोसा
अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश में 230 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात की है। उन्होंने कहा कि अगर गठबंधन बनाता है तो ठीक रहेगा। उत्तर प्रदेश में उन्हें बसपा पर भरोसा हैं कि वे साम्प्रदायिक ताकतों को हराने में साथ होंगी। दलितों पर बहुत अत्याचार हो रहा है। उनके नेताओं पर गंभीर मुकदमें लगे हैं कई जेल में है। भाजपा अन्याय कर रही है।

ये भी पढ़ें: सीएम योगी का बड़ा फैसला: होमगार्डों को अब 375 नहीं 500 रुपए रोजाना मिलेंगे

Comments
English summary
PM will be decided after the elections says Akhilesh Yadav
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X