नेपाल से लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, BJP नेताओं के संग बैठक के बाद सीएम योगी संग डिनर
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नेपाल दौरे के बाद लखनऊ पहुंचें। सोमवार शाम को प्रधानमंत्री पांच कॉलीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने उत्तर प्रदेस के बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की और उसके बाद वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर रात्रिभोज में शामिल होने वाले हैं। प्रधानमंत्री ने इस दौरान उत्तर प्रदेस के सभी मंत्रियों से भी मुलाकात की ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपी सरकार के मंत्रियों के संग भेंट कर उन्हें सुशासन का मंत्र दिया। आपको बता दें कि नेपाल दौरे से लौटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कुशीनगर में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर महाननिर्वाण स्तूप में पूजा-अर्चना की। आज ही पीएम मोदी नेपाल के लुंबिनी की अपनी एक दिन की यात्रा से लौटे और वहां से उत्तर प्रदेस के कुशीनगर पहुंचे।
आपको बता दें कि पीएम मोदी सोमवार को नेपाल के बाद कुशीनगर से होते हुए लखनऊ पहुंचें। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। पीएम मोदी ने लखनऊ में प्रदेश बीजेपी नेताओं और यूपी सरकार के मंत्रिय़ों के साथ बैठक की। पीएम मोदी करीब 4 घंटे तक रहे, जिसमें से करीब 3 घंटे तक का वक्त उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पर गुजारा। पीएम ने बीजेपी नेताओं और मंत्रियों को सुशासन का पाठ पढ़ाया।
UP: राज्यसभा चुनाव को लेकर शुरू हुई जोड़ तोड़ की राजनीति, जानिए किन नामों पर चल रही चर्चा
Prime Minister Narendra Modi holds a meeting with UP BJP leaders and ministers in Lucknow pic.twitter.com/jyyXZ34a4b
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 16, 2022