उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पीएम ने किया आरओबी का उद्घाटन, नाराज लोगों ने रोक दी ट्रेन

Google Oneindia News

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को लेकर 12 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे थे। इस दौरे में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने शहर के विकास के लिए करीब 800 करोड़ की कई योजनाओं का लोकार्पण किया। पिछली कई सरकारों में प्रस्तावित चले आ रहे इस रेलवे ओवर ब्रिज का कल पीएम मोदी ने डीएलडब्लू के मैदान से किया और ये पुल आम जनता के लिए चालू कर दिया है। वहीं इस आरओबी के निर्माण के बाद रेलवे क्रासिंग को बंद किए जाने से क्षेत्रीय नागरिक नाराज हो गए और प्रदर्शन करते हुए सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर ट्रेन रोक दी।

आने-जाने के लिए गेट खोलने की कर रहे थे मांग

आने-जाने के लिए गेट खोलने की कर रहे थे मांग

सुबह खुद जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने इस आरओबी पर अपनी गाड़ी से एक छोर से दूसरे छोर जाकर गुणवत्ता जानी। वहीं जब स्थानीय लोगों ने काफी देर तक क्रासिंग को बंद देखा तो जानकारी के लिए गैंगमैन से पूछा कि गेट क्यो बंद है। जब जानकारी मिली कि अब आम जनमानस का आवागम आरओबी से ही होगा तो लोगों का गुस्सा फूट गया और प्रदर्शन करते हुए सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए और मंडुवाडीह स्टेशन जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया।

रेलवे अधिकारी के पहुँचने पर मामला हुआ शांत

रेलवे अधिकारी के पहुँचने पर मामला हुआ शांत

रेलवे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए जिसकी सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी सहित सिगरा और मंडुवाडीह थाने से फोर्स बुलानी पड़ी। इस प्रदर्शन की सूचना पर रेलवे के अधिकारियों सहित जिला पुलिस में हड़कम्प मच गया।

तत्काल मौके पर पहुँचे डीआरएम

तत्काल मौके पर पहुँचे डीआरएम

प्रदर्शन के हालात ऐसे थे कि मामला बढ़ता ही जा रहा था। हर कोई उच्च्याधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ा हुआ था। इस सूचना पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही डीआरएम तत्काल मौके पर पहुँच गए और उन्होंने लोगों का समझा बुझाकर शांत किया, हालांकि अभी भी मंडुवाडीह का रेलवे क्रासिंग बंद है। इसके कारण इलाके में तनाव की स्थिति के मद्देनजर सुरक्षा कर्मियों को मुस्तैद किया गया है।

ये भी पढ़ें- योगी-मोदी पर की अभद्र टिप्पणी, सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम समेत तीन पर FIR

Comments
English summary
PM narendra modi inaugurated rob in varanasi people protest
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X