उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अजीब संयोग, जिस पीएम ने किया इस परियोजना का लोकार्पण वो हो गया सत्ता से बेदखल

Google Oneindia News

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई तीन परियोजनाओं का लोकार्पण और तीन का शिलान्यास करेंगे। पीएम जिन परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे उसमें सबसे बड़ी बाणसागर परियोजना है। पीएम का कार्यक्रम तय होते ही अंधविश्वास से जुड़ी कहानी भी चर्चाओं में है। जिसमें कहा जा रहा है कि जिस भी प्रधानमंत्री ने आधारशीला रखी या लोकार्पण किया वह दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बन सका और अपना राजनीतिक प्रभाव खोता चला गया।

pm carier finished who innogration bansagar canal pariyojna

यह है बाणसागर परियोजना
15 जुलाई को पीएम मोदी 39 साल पुरानी बाणसागर परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इस परियोजना पर लगभग 3500 करोड़ रुपए का खर्च आया है। 170 किमी टनल व नहर के माध्यम से परियोजना को पूरा किया गया है। इस परियोजना के पूरी हो जाने से मिर्जापुर और इलाहाबाद जिले के 1.70 लाख किसान लाभान्वित होंगे। बाणसागर नहर से दोनों जिलों में 150131 लाख हेक्टेयर फसलों की सिंचाई होगी। इस परियोजना से मिर्जापुर जिले में 75 हजार 309 हेक्टेयर और इलाहाबाद जिले में 74 हजार 823 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी। दोनों जिलों के लगभग 1,70 लाख किसानों को प्रत्यक्ष लाभ होगा।

pm carier finished who innogration bansagar canal pariyojna

पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने रखी थी आधारशीला
बाणसागर परियोजना की आधारशीला जनता पार्टी के नेता व तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने 1978 में रखी थी। अगर अंधविश्वास को सच माने तो 1979 में प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद वह दुबारा भारत के प्रधानमंत्री नहीं बन पाए। आपात काल के बाद देश के सबसे कद्दावर नेता के तौर पर उभरे मोरारजी देसाई परियोजना का आधार शिला रखने के एक साल के अंदर उन्हें पीएम की कुर्सी गवानी पड़ी। उनका राजनीति में प्रभाव भी धीरे-धीरे कम होने लगा।

अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था लोकार्पण, फिर नहीं बने पीए
अंधविश्वास का दूसरा वाकया देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा है। मध्य प्रदेश में परियोजना का कार्य जून 2006 पूर्ण होने के बाद मध्य प्रदेश के भाजपा की सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से परियोजना का लोकार्पण 25 सितंबर 2006 को कराया। उसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बन पाए और अंतत: उनका राजनैतिक कैरियर खत्म हो गया।

15 जुलाई को पहुंचेगे पीएम मोदी
बाणसागर परियोजना का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को मिर्जापुर के हलिया क्षेत्र में आने वाले है। परियोजना के उद्घाटन के बाद समय बताएगा कि यह अंधविश्वास सच साबित होगा या पीएम नरेंद्र मोदी इस मिथक को तोड़ेंगे।

Comments
English summary
pm carier finished who innogration bansagar canal pariyojna
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X