उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भीड़ के बीच घंटों टहलता रहा बाघ, उसे देखकर हाईवे पर लग गया जाम, लोग खींचते रहे फोटो

Google Oneindia News

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश में पीलीभीत टाइगर रिज़र्व फॉरेस्ट से निकला एक बाघ हाईवे पर आ गया। उसे देखकर माधोटांडा-पीलीभीत रोड से गुजरने वाले वाहन थम गए। सड़क के दोनों तरफ लोग अपने-अपने वाहन से नीचे उतरकर बाघ की तस्वीरें खींचने लगे। वीडियो रिकॉर्ड किए, भीड़ बढ़ने पर भी बाघ वहां से नहीं गया। दोनों तरफ खड़ी भीड़ से उसका फासला चंद कदम था, उसे देखकर लग रहा था मानो कोई डर न हो।

Recommended Video

भीड़ के बीच घंटों टहलता रहा बाघ, उसे देखकर हाईवे पर लग गया जाम, लोग खींचते रहे फोटो
पीलीभीत टाइगर रिज़र्व वाले रोड की घटना

पीलीभीत टाइगर रिज़र्व वाले रोड की घटना

अब हाईवे पर टहलते हुए उस बाघ के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। संवाददाता ने बताया कि, पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के बीच से माधोटांडा-पीलीभीत की माला रेंज वाला हाईवे गुजर रहा है। वहीं, रिछोला चौकी के पास बाघ टहलता हुआ मिला। उस सड़क के दोनों तरफ बाघ के स्टैच्यू के साथ जंगल के दोनों तरफ लिखा हुआ है कि- 'सावधान रहें, यहां बाघ रहते हैं!' और यही लिख हुआ कल सच साबित हो गया, जब बाघ सड़क पर टहलने लगा।

न लोग बाघ से डर रहे थे, न बाघ लोगों से

न लोग बाघ से डर रहे थे, न बाघ लोगों से

फिर तो न लोग बाघ से डर रहे थे न बाघ लोगों से। एक राहगीर ने कहा कि, सड़क पर बाघ काफी देर तक रुका रहा था। बाघ के सड़क पर होने की सूचना पुलिस और पीलीभीत टाइगर रिज़र्व को दी गई थी। जिसके बाद रिछोला चौकी की पुलिस और माला रेज के वन कर्मी मौके पर आ गए। उन्होंने लोगों को रोककर बाघ को सड़क की तरफ मोड़ दिया।

हरियाणा में 15 फीट लंबे अजगर ने निगला मोर, कोई नहीं बचा सका, वो देखते-देखते खा गया उसेहरियाणा में 15 फीट लंबे अजगर ने निगला मोर, कोई नहीं बचा सका, वो देखते-देखते खा गया उसे

वनविभाग ने किया राहगीरों को अलर्ट

वनविभाग ने किया राहगीरों को अलर्ट

पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के डीएफओ नवीन अग्रवाल ने कहा कि, जब से लॉकडाउन लगा है, तब से लगातार जंगली जानवर देखे जा रहे हैं, लेकिन अब आवाजाही में छूट मिली तो लोगों को बाघ सड़क पर टहलता मिल गया। जिससे लोग वीडियो बनाकर वायरल करने लगे हैं। वन विभाग एवं प्रशासन ने उस सड़क के बीच गुजरने वालों को अलर्ट किया है।

Comments
English summary
Pilibhit tiger reserve video goes to viral, when a Tiger walk on the highway front of public vehicles
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X