बढ़ती महंगाई पर वरुण गांधी फिर अपनी ही सरकार पर बरसे, पूछा- आम आदमी को राहत कब मिलेगी?
लखनऊ, 02 जुलाई: बढ़ती महंगाई को लेकर पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी एक बार फिर अपनी ही सरकार के खिलाफ नजर आए। वरुण गांधी ने सवाल पूछते हुए कहा, 'रोटी महंगी, कपड़ा महंगा, मकान महंगा और अब इलाज भी महंगा होगा। महंगाई के बोझ तले दबे आम आदमी को राहत कब मिलेगी?' आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब उन्होंने अपनी ही सरकार (भारतीय जनता पार्टी) को कोसा हो। इससे पहली भी वो (वरुण गांधी) कृषि कानून, महंगाई, बेरोजगारी और अग्निपथ योजना जैसे मुद्दे उठाकर अपनी ही सरकार पर हमलावर हो चुके है।

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने शनिवार 02 जुलाई को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए महंगाई के मुद्दे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा है। वरुण गांधी ने लिखा, '800 आवश्यक एवं आम उपयोग वाली दवाइयों के दामों में वृद्धि के बाद अब अस्पतालों में इलाज भी महंगा हुआ। रोटी महंगी, कपड़ा महंगा, मकान महंगा और अब इलाज महंगा हुआ। स्वास्थ्य और शिक्षा तो बुनियादी आवश्यकता हैं। महंगाई के बोझ तले दबे आम आदमी को राहत कब मिलेगी? आत्ममंथन की जरूरत है!'

बेरोजगारी के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा
इससे पहले वरुण गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा था। वरुण गांधी ने शुक्रवार 1 जुलाई को ट्वीट करते हुए लिखा, 'स्थायी नौकरियों के स्थान पर अस्थाई नौकरियों का चलन, आर्थिक मोर्चे पर हमारी नाकामी की दास्तां है। छंटनी में बेरोजगार हुए लोगों के बारे में कल्पना कीजिए। माता-पिता का इलाज, घर की EMI, बच्चों की फीस... उनका जीवन एक झटके में बर्बाद कर दिया गया है।'
जल्द भरे रिक्त पद: वरुण गांधी
वरुण गांधी ने 29 जून को ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारत में बेरोजगारी के कारण युवाओं की आत्महत्या एक भयावह रूप लेती जा रही है। सरकार का कर्तव्य हैं कि देश के युवाओं को स्थायित्व प्रदान करें और जल्द से जल्द रिक्त पदों को भर कर देश के युवाओं की मुश्किलें कम करें। संविदा की संस्कृति को खत्म करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।'