उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

PICS: सरकारी दफ्तरों की दीवारें लाल, देखिए बाबू-अफसरों का ये कमाल!

सरकारी ऑफिसों के लिए सबसे महत्वपूर्ण फरमान स्वच्छता को लेकर जारी किया गया हो और ये आदेश दिया गया हो कि सरकारी ऑफिसों में पान खाकर थूकने वालों पर 500 रुपए जुर्माना देना होगा। लेकिन इसका सच इन दफ्तरों क

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

वाराणसी। देश के प्रधानमंत्री से लेकर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छ भारत का सपना भले ही देखा हो पर खुद पीएम की काशी में स्वच्छ भारत अभियान के प्रति सरकारी कर्मचारी कितने तत्पर हैं ये आपको इन तस्वीरों को देखकर समझ आ जाएगा। ये नजारा बनारस के बोर्ड ऑफिस से लेकर डीएम ऑफिस और एडीएम ऑफिस के कॉरिडोर तक ऐसा ही है। भले ही यूपी में योगी सरकार के आने के तुरंत बाद सरकारी ऑफिसों के लिए सबसे महत्वपूर्ण फरमान स्वच्छता को लेकर जारी किया गया हो और ये आदेश दिया गया हो कि सरकारी ऑफिसों में पान खाकर थूकने वालों पर 500 रुपए जुर्माना देना होगा। लेकिन इसका सच इन दफ्तरों के रियल्टी चेक में साफ देखा जा सकता है।

PICS: सरकारी दफ्तरों की दीवारें लाल, देखिए बाबू-अफसरों का ये कमाल!
PICS: सरकारी दफ्तरों की दीवारें लाल, देखिए बाबू-अफसरों का ये कमाल!

सरकारी दफ्तरों की दीवारों के बदल गए हैं रंग

यहां के बोर्ड ऑफिस, डीएम कार्यालय के सहयोगी कार्यालयों के फर्श और दीवार पान की पीक से सफेद से लाल रंगा मिला। इतना ही नहीं एडीएम सिटी ऑफिस के प्रवेश द्वार पर ही पान की पीकें नजर आईं। बोर्ड ऑफिस में दूसरे तल पर रखी आलमारियों पर पान की पीकें साफ दिखाई दे रही है। तो वहीं बाथरूम के टायलेट और बेसीन को भी इन्हीं पान की पीक ने अपना रंग बदलने को मजबूर कर दिया है। यही नहीं कई सारे सरकारी रिकॉर्ड जमीन पर फैले गठ्ठर में दिखे। वहीं, एडीएम सिटी ऑफिस के ठीक बाहर पान की पीकों से जमीन लाल नजर आई। डीएम ऑफिस के पीछे बनी लाइब्रेरी की दीवारों को लाल रंग से रंग दिया गया है, विकास प्राधिकरण के कार्यायल में तो लोगों ने पानी पीने के लिए लगे वाटर कूलर तक को नहीं छोड़ा।

PICS: सरकारी दफ्तरों की दीवारें लाल, देखिए बाबू-अफसरों का ये कमाल!
PICS: सरकारी दफ्तरों की दीवारें लाल, देखिए बाबू-अफसरों का ये कमाल!

अधिकारी कुछ यूं दे रहे हैं सफाई

वहीं एडीएम सिटी राजेंद्र सिंह ने खुद अपने ऑफिस के लिए कहा कि ये कचहरी है। लेकिन कौन कब कहां थूक देगा इसको देखना मुश्किल है, बोर्ड ऑफिस में तो कर्मचारियों को इस मामले में सजग होना पड़ेगा। मुख्यमंत्री का आदेश है जिसका अनुपालन तो करना ही पड़ेगा। इसके लिए एक-आध को पकड़कर जुर्माना लगाना पड़ेगा तब कंट्रोल होगा और पब्लिकल संदेश भी जाएगा।

Comments
English summary
Pics against Swacha Bharat Mission
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X