यूपी: गैंगरेप से आहत पीड़िता ने खुद को किया आग के हवाले
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दो युवकों द्वारा किये गए दुष्कर्म से आहत किशोरी ने मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली। गंभीर हालत में किशोरी को सरकारी दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां से हालत बिगड़ने पर किशोरी को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। दिल्ली जाते समय रास्ते में युवती की मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना थाना जवां के बहरामपुर गांव की है।

बताया जा रहा है कि जहां किशोरी शौच के लिए गई थी। वहीं गांव के ही सोनू और ललित ने किशोरी को दबोच लिया और जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर ले जाने के बाद दुष्कर्म किया। घर पर किशोरी की मां मौजूद नहीं थी। वहीं पिता भी घर से बाहर काम करने गया था। अपने साथ हुई दुष्कर्म की इस घटना से आहत किशोरी ने मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर लिया। आनन फानन में मौके पर पहुंचे पिता व पड़ोसियों ने आग को भुझाकर पीड़ित किशोरी को दीनदयाल जॉइंट अस्पताल में भर्ती कराया। हॉस्पिटल में डॉक्टरों का कहना है कि पीड़िता लगभग 95 प्रतिशत जली हुई अवस्था में आई थी।

किशोरी को अस्पताल में लाये जाने के दौरान पूछने पर उसने कहा कि मेरे साथ बहुत गलत काम हुआ है जिसके बाद मैंने घर आकर आग लगा ली। साथ ही पीड़िता ने दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपियों के नाम लिए हैं। पीड़िता के पिता ने कहा कि दो लड़के मेरी बेटी को मोटर साईकिल पर ले गए थे जहां उन्होंने उसके साथ गलत काम किया इसके बाद घर आकर उसने आग लगा ली। फिलहाल पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- परिवार बोला, रवीना ने किया सुरेंद्र और घर को तबाह, अब पत्नी ने तोड़ी चुप्पी
अधिक उत्तर प्रदेश समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!