उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सफाई करते वक्त मारे थे दो सांप, धीरे-धीरे निकल आए 600 से ज्यादा सांप

Google Oneindia News

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ में एक व्यक्ति को सांप मारना काफी भारी पड़ गया। जिसके बाद उसके घर में अचानक से कई सारे सांप निकलना शुरू हो गए। देखते ही देखते यहां से कम से कम 600 से ज्यादा सांप निकले जिसे गांव वालों ने मार दिया। लेकिन अभी भी सांपों के निकलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। लगातार सांपों के निकलने से परिवार वालों की नींद उड़ गई है और स्थानीय लोग भी डर के साए में जी रहे हैं।

घर की सफाई के दौरान मार दिये थे सांप

घर की सफाई के दौरान मार दिये थे सांप

घटना अलीगढ़ के थाना पिसावा इलाके के गांव मढ़ा हबीबपुर की है। हेमंत शर्मा करीब 12 दिन पहले घर में सफाई कर रहे थे। तभी दो छोटे सांप दिखाई दिए, जिन्हें उन्होंने मार दिया। अगले दिन जब घर के लोग किचन में व बाथरूम में गए तो वहां भी दर्जनों सांप रेंगते दिखे, जिन्हें देखकर परिजन भयभीत हो गए। घर के लोग डर की वजह से बाहर निकल गए। उन्होंने परिजनों की मदद से उन्हें भी मार दिया।

पड़ोसियों के घर में लिया आसरा

पड़ोसियों के घर में लिया आसरा

सांपों के भय से हेमंत का परिवार एक हफ्ते से खाना भी दूसरो के घर में खा रहे हैं। यहां तक कि घर के सदस्य जरूरी सामान लेने घर जाते हैं तो दरवाजे से न निकल कर पड़ोसियों की छत व दीवारों पर चढ़ कर घर में जाते हैं। हेमंत की मां ने बताया कि सांपों से वह काफी डरी हुई हैं। अपनी दो वर्षीय बेटी स्मृति को भी सारा दिन पड़ोस के घर में रखना पड़ रहा है। हर रोज घर में कभी 30 तो कभी 50 सांप निकल रहे थे। इनसे बचने के लिए कीटनाशक का छिड़काव भी कराया गया, लेकिन सांपों का निकलना बंद नहीं हुआ। वहीं सपेरों को बुलाकर घर की नालियां व कई दीवार तोड़ी गई तो सांप और निकलने लगे।

सांप ने घर की दीवारों को बनाया अपना बसेरा

सांप ने घर की दीवारों को बनाया अपना बसेरा

सांप निकलने की बात जिसने भी सुनी वो देखने के लिए दौड़ पड़ा और मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है। घरवालों के अनुसार अब तक करीब 500 सांप निकाले जा चुके हैं। सांपों के बारे में जानकार लोगों और सपेरों का कहना है कि किसान के घर के सामने से नहर गुजरती है, जिसके आसपास झाड़िया मौजूद हैं। यहां से आकर किसी सांप ने घर की दीवार आदि में सुरक्षित स्थान देख कर अंडे रख दिए होंगे, जिनका समय पूरा होने पर अंडों से बच्चे निकल रहे हैं।

Comments
English summary
People living in fear of snakes in Aligarh,more than 600 snake found
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X