उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बीजेपी विधायक के सामने गुर्गों ने डॉक्टर को पीटा, गुस्साए कर्मचारियों ने ठप की इमरजेंसी सेवाएं

जिससे आक्रोश में आकर भीम ने इस बात की शिकायत विधायक से की और कुछ देर के बाद विधायक अपने अन्य समर्थकों के साथ अस्पताल में आ धमके। इसके बाद वॉर्ड में मौजूद डॉक्टर की जमकर धुनाई कर दी।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिला अस्पताल में लंभुआ विधानसभा के बीजेपी विधायक देवमणि दुबे के गुर्गों ने उनकी मौजूदगी में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में घुसकर दिव्यांग डॉक्टर की जमकर धुनाई कर दी। आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मियों ने इसके बाद इमरजेंसी सेवाएं ठप कर दीं। खैर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को तितर-बितर किया। बाद में दोनों ओर से कोतवाली नगर में तहरीर दी गई।

People of BJP MLA beat doctor, Emergency ward stalled

समर्थकों की शिकायत पर विधायक पहुंचे थे लंभुआ

दरअसल मामला ये था कि विधायक लंभुआ देवमणि दुबे समर्थक भीम सिंह जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती हुआ था, जिसे वॉर्ड में ले जाकर भर्ती करना था। लेकिन ड्यूटी पर तैनात वॉर्ड ब्वाय काम में लापरवाही बरतता रहा, जिससे आक्रोश में आकर भीम ने इस बात की शिकायत विधायक से की और कुछ देर के बाद विधायक अपने अन्य समर्थकों के साथ अस्पताल में आ धमके।

People of BJP MLA beat doctor, Emergency ward stalled

दो सिपाहियों ने पिटते हुए डॉक्टर को बचाया

लोगों की मानें तो विधायक ने इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर दीपक जायसवाल से जानकारी लेनी चाही कि तब तक विधायक समर्थक दिव्यांग डॉक्टर दीपक जायसवाल पर टूट पड़े और उनकी धुनाई शुरू कर दी। तभी एक आरोपी का मेडिकल कराने के लिए दो सिपाही इमरजेंसी में पहुंचे, यहां डॉक्टर को पिटता देख सिपाहियों ने बीच-बचाव किया, तब जाकर डॉक्टर की जान बच सकी लेकिन डॉक्टर को काफी चोट आ गई थी।

People of BJP MLA beat doctor, Emergency ward stalled

अज्ञात के विरुद्ध डॉक्टरों ने कोतवाली में दी तहरीर

घटना के बाद अन्य डॉक्टर, साथी डॉक्टर दीपक जायसवाल के पास पहुंचे, यहां विधायक समर्थकों की पिटाई से बेहाल हुए साथी डॉक्टर को देख डॉक्टर आक्रोशित हो उठे। उन्होंने तत्काल इमरजेंसी और चिकित्सीय सेवा ठप कर दी। इसके बाद सभी डॉक्टर सीएमएस योगेंद्र यती के पास पहुंचे, लेकिन सीएमएस डॉक्टर के बचाव में उतरने की बजाए चुप्पी साधे रहे। सूत्रों की मानें तो सीएमएस की ये चुप्पी ऊपर के दबाव के कारण सधी थी। खैर इसके बाद सभी डॉक्टर कोतवाली पहुंचे और यहां डॉक्टरों की ओर से भी अज्ञात लोगों के विरुद्ध एक तहरीर पुलिस को दी गई।

People of BJP MLA beat doctor, Emergency ward stalled

विधायक ने डॉक्टर और स्टाफ पर लगाया लापरवाही का आरोप

उधर अस्पताल में हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद बीजेपी विधायक समर्थकों को लेकर कोतवाली नगर पहुंचे। यहां उन्होंने डॉक्टर पर लापरवाही और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया। विधायक ने बचाव में उतरे दोनों सिपाहियों पर नशे में गाली-गलौज करने का भी आरोप मढ़ा और फिर विधायक की ओर से एक तहरीर कोतवाली नगर में दी गई। जिससे कोतवाली में घंटों गहमा-गहमी रही।

जांच के बाद दर्ज होगा केस

फिलहाल कोतवाली नगर के इंचार्ज एसके मिश्रा ने बताया कि दोनों ही ओर से तहरीर मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, उसके बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोषी जो भी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

<strong>Read more: पुलिस ने धर्मशाला कराई खाली, होटल पर चला बुलडोजर</strong>Read more: पुलिस ने धर्मशाला कराई खाली, होटल पर चला बुलडोजर

Comments
English summary
People of BJP MLA beat doctor, Emergency ward stalled
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X