उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी के इस शहर को अलग 'राज्य' बनाने की मांग लिए पिछले डेढ़ महीने से धरना दे रहे हैं यहां के लोग

Google Oneindia News

बुंदेलखंड। बुंदेलखंड पृथक राज्य की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। डेढ़ माह से अनशन पर बैठे बुंदेलों ने सरकार को आईना दिखाने के तमाम प्रयास किये हैं, मगर आज केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार को मृत मान करीब 250 से अधिक बुंदेलों ने सामूहिक मुंडन करा मौजूदा सरकार का अंतिम संस्कार कर विरोध का संकेत दिया है। आगाह किया कि आगामी समय मे सरकार ने पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग पर बल नहीं दिया तो बुंदेले सरकार की ईंट से ईंट बजाकर अपना अधिकार छीन लेने को विवश होंगे।

PEOPLE ARE PROTESTING HAVING DEMAND TO CREATE A NEW STATE FROM BULDELKHAND

महोबा के आल्हा चौक पर 250 से अधिक बुंदेलों का जमावड़ा किसी शमसान घाट का नहीं बल्कि यह विरोध है मौजूदा केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार का। जी हां, करीब डेढ़ माह से पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर सैकड़ों समाज सेवी संगठन धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं। बावजूद सरकार द्वारा लगातार उपेक्षा की जा रही है। बुंदेलों ने अलग राज्य की मांग को लेकर तमाम पत्राचार कर सरकार को आगाह किया है। मगर सरकार की उदासीनता के चलते अब बुंदेलों ने मौजूदा सरकार को मृत मान लिया है।

PEOPLE ARE PROTESTING HAVING DEMAND TO CREATE A NEW STATE FROM BULDELKHAND

बुंदेलखंड क्षेत्र में विकास के तमाम संसाधनों के बाद भी सरकार करोड़ों बुंदेलों को धोखा दे रही है। बुंदेलों ने कहा कि सरकार द्वारा बुंदेलखंड की उपेक्षा किये जाने और 61 वर्ष पुरानी अलग राज्य की मांग न माने जाने पर हम हमने सरकार को मृत समझ लिया है। इसी के मद्देनजर आज हम सभी 250 से अधिक बुंदेलों ने बहुचर्चित आल्हा चौक पर एकजुट होकर अपना सामूहिक मुंडन करा सरकार का अंतिम संस्कार कर दिया है। बुंदेलों ने माना कि अगर मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के 23 जनपद मिल जाएंगे तो छोटे परिवार की तरह छोटे राज्य से विकास के नए आयाम खुलेंगे। अनशनकारी तारा पाटकार बताते हैं कि यदि अलग राज्य की मांग न मानी गई तो अनशन का स्वरुप आगे चलकर विकराल होगा।

भीख नहीं अधिकार चाहिए ,बुंदेलखंड राज्य चाहिए,अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है। जैसे जोशीले नारों के साथ बुंदेलखंड के जवान एकजुट हो गए हैं। 62 बर्षों से अपने अधिकार की लड़ाई को वृहद रूप देने के लिए अब गूंगी-बहरी सरकार को मृत मान कर अंतिम संस्कार कर दिया है।आगामी समय मे पृथक राज्य की मांग को लेकर ये बड़ा आंदोलन करेंगे। मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव की झांसी में आयोजित रैली के दौरान सरकार बनते ही अलग बुंदेलखंड राज्य की सहमति जाहिर की थी। मगर यह अब तक पूरी नहीं हो सकी है। जबकि बीजेपी सरकार छोटे राज्यों की पक्षधर मगर राजनीती के नफा नुकसान को देखकर बुंदेलियों को उनका हक नहीं दिया जा रहा।

<strong>ये भी पढे़ं -भावी शिक्षकों ने मांगी भीख, 7 दिन से पेट में नहीं गया अन्न का एक भी दाना </strong>ये भी पढे़ं -भावी शिक्षकों ने मांगी भीख, 7 दिन से पेट में नहीं गया अन्न का एक भी दाना

English summary
PEOPLE ARE PROTESTING HAVING DEMAND TO CREATE A NEW STATE FROM BULDELKHAND
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X