उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी के इस जगह पर पहुंचा रामसेतु का पत्थर, देखने की लोगों में मची होड़, देखें वीडियो

Google Oneindia News

बिजनौर। आपको पता होगा कैसे रावण की लंका में जाने के लिए राम सेतु का निर्माण किया गया था। ऐसा ही कुछ यूपी के बिजनौर जिले में देखने को मिला। यहां एक पत्थर गंगा में तैरता हुआ बिजनौर के बैराज गंगा घाट पर आ पहुंचा जिसपर राम लिखा हुआ है। लोगों ने इस पत्थर को बार-बार पानी में फेंका लेकिन पत्थर नहीं डूबा। इस पत्थर को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। पानी में तैर रहे पत्थर को देख इसकी घाट पर ही पूजा अर्चना करने लगे।

people amaze when they saw ram setu stone floating in river ganga

रावण की लंका में जाने के लिए राम सेतु का निर्माण किया गया था। धार्मिक ग्रंथों में जिक्र है कि भगवान राम की सेना में शामिल नल व नील ने पत्थरों पर श्री राम का नाम लिखकर सागर में डाले थे। यह पत्थर पानी में डूबने की जगह तैरने लगे थे पत्थरों के बने पुल पर ही चल कर भगवान राम और उनकी सेना लंका तक पहुंची थी। पत्थरों का बना पुल रामसेतु के नाम से जाना जाता है जो आज भी मौजूद है।

people amaze when they saw ram setu stone floating in river ganga

रामसेतु के पत्थर आज भी कुछ स्थानों पर भी रखे गए हैं जिनकी पूजा-अर्चना की जाती है। उधर बिजनौर जनपद के लोगों ने भगवान श्री राम के चमत्कार से पानी में तैरने वाले पत्थर के बारे में सुना जरूर था और कुछ ने देखा भी होगा लोगों ने बताया कि यह सौभाग्य की बात है कि पहली बार रामसेतु का यह पत्थर बिजनौर पहुंचा। वंहीं बताया जा रहा है कि इस पत्थर को कोई लेकर नहीं आया बल्कि गंगा में तैरता हुआ बिजनौर के बैराज गंगा घाट पर आ पहुंचा। जब लोगों ने इस पत्थर को तैरता हुआ देखा तो युवकों ने छलांग लगा दी और पत्थर को पानी से निकाल कर बाहर ले आए। पत्थर के बारे में पता चलते ही लोग भारी संख्या में घाट पर पहुंच गए और पत्थर को स्पर्श कर पूजा कर खुद को सौभाग्यशाली मान रहे हैं। वंहीं पत्थर लोगों के बीच कोतूहल का विषय बना हुआ है और इसे देखने के लिए लोगों का ताता लगा हुआ है।

Comments
English summary
people amaze when they saw ram setu stone floating in river ganga
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X