उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

PCS-2013 में CBI ने पकड़ा खेल, UPPSC ने कटऑफ से 60 अंक ज्यादा पाने वाले को कर दिया फेल

Google Oneindia News

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्तियों की जांच में जुटी सीबीआई ने पीसीएस 2013 की भर्ती मे बड़ा खेल पकड़ा है। इस भर्ती में एक उम्मीदवार को निर्धारित कटऑफ से 60 अंक ज्यादा मिलने के बावजूद उसे फेल कर दिया गया था। यह मामला सीबीआई के हाथ लगा है, जिससे अब गड़े मुर्दे का उखड़ना तय है। सीबीआई के इलाहाबाद कैंप कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पीसीएस 2013 की भर्ती में लखनऊ के रहने वाले युवक को अभिहित अधिकारी पद के लिए निर्धारित कट ऑफ से 60 नंबर ज्यादा मिले थे। बावजूद उसके उसे फेल कर दिया गया। इतना ही नहीं दो बार हाईकोर्ट को संबंधित अभ्यार्थी के मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा और दोनों बार अभ्यार्थी को आयोग ने कोर्ट के दखल के बाद पास कर दिया। हालांकि बाद में अभ्यार्थी का अकेले इंटरव्यू किया गया और फिर फेल कर दिया। आश्चर्य की बात है कि अभ्यार्थी खुद को इंटरव्यू में दिए गए नंबर को दिखाने की मांग आरटीआई के तहत कई बार कर चुका। लेकिन, आयोग इस पर कोई जवाब नहीं दे रहा है। बहरलहाल सीबीआई को मिले साक्ष्यों के आधार पर अब अभिहित अधिकारी के पूरा चयन ही धांधली में फंसा नजर आ रहा है।

pcs 2013 uppsc failed a applicant who got 60 marks more than cutoff CBI probe ongoing

अभ्यार्थी ने खुद दिया साक्ष्य
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीसीएस 2013 में अभिहित अधिकारी के 37 पदों पर विशेष शैक्षिक अर्हता वालों का चयन होना था। इसमे केमेस्ट्री के साथ एमएससी या समकक्ष योग्यता मांगी गई थी। इसमे लखनऊ के एक अभ्यार्थी ने आवेदन किया और उसे पीसीएस प्री-2013 में एक्जीक्यूटिव ग्रुप में सफल किया गया, लेकिन अभिहित अधिकारी के लिए असफल कर दिया गया। पहला सवाल यही उठा था, क्योंकि अभिहित अधिकारी की मेरिट काफी नीचे थी और अभ्यार्थी एक्जीक्यूटिव ग्रुप में सफल था। यानी अधिक नंबर होने के बावजूद उसे जबरन फेल किया गया।

हाईकोर्ट ने किया हस्तक्षेप
सीबीआई को दिये गये साक्ष्य में बताया गया है कि अभ्यार्थी ने पहले आयोग में अपील की कि वह अभिहित अधिकारी पद की योग्यता रखता है इसलिए उसे इस पद के लिए भी सफल किया जाए, लेकिन आयोग ने जब अभ्यार्थी को राहत नहीं दी तो अभ्यार्थी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आयोग को आदेशित किया तो अभ्यर्थी को अभिहित अधिकारी पद के लिए सफल घोषित कर दिया गया।

मुख्य परीक्षा में भी जबरन फेल
अभ्यार्थी ने पीसीएस 2013 की मुख्य परीक्षा दी तो वह उसमें वह असफल हो गया। लेकिन, अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद जब आयोग ने पीसीएस 2013 का कट ऑफ और मार्कशीट जारी की तो अभ्यर्थी का नंबर अभिहित अधिकारी पद के लिए निर्धारित कट ऑफ से 60 नंबर ज्यादा था। अभ्यार्थी ने फिर आयोग में अपील की, लेकिन ने दोबारा उसे सफल नहीं माना। परेशान अभ्यार्थी फिर से हाईकोर्ट की शरण में गया जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने आयोग की कार्यशैली पर फटकार लगाई । कोर्ट के आदेश के बाद अभ्यार्थी को मुख्य परीक्षा के लिये भी सफल घोषित किया गया।

इंटरव्यू में फिर फेल और सवाल
आयोग ने अभ्यार्थी का अकेले इंटरव्यू करवाया और अंतिम तौर पर उसे असफल कर दिया गया। अभ्यार्थी ने आयोग से आरटीआई के माध्यम से इंटरव्यू मे मिले नंबर की जानकारी मांगी, लेकिन आश्चर्यजनक तौर पर अभ्यार्थी के कयी आरटीआई आवेदन पर कोई जवाब नहीं मिला। इस मामले के साक्ष्य मिलते ही सीबीआई ने आयोग पर सवालों की बौछार कर दी है और आयोग इस मामले में अभी तक जवाब नहीं दे सका है। याद दिला दें कि इसी तरह पीसीएस 2015 मेन्स की अभ्यर्थी सुहासिनी बाजपेई और 2013 की आरओ-एआरओ भर्ती में गाजीपुर की महिला अभ्यार्थी का भी मामला गड़बड़ी से जुडा हुआ है।

ये है उलझा हुआ मामला
सीबीआई ने आयोग से अभ्यार्थी के फेल पास होने पर सवाल पूछा तो आयोग ने जवाब दिया कि अभिहित अधिकारी का पद दिव्यांग के लिए आरक्षित था इसलिए संबंधित अभ्यार्थी को सफल नहीं किया गया था। इस जवाब पर सीबीआई ने दोबारा सवाल किया कि जब अभ्यर्थी ने हाईकोर्ट में याचिका की तो वहां यह क्यों नहीं बताया गया कि पद दिव्यांग के लिए आरक्षित था ? अभ्यर्थी जब पद के योग्य नहीं था तो उसका इंटरव्यू क्यों करवाया गया ? फिलहाल आयोग सीबीआई के इन प्रश्नों में उलझा हुआ है और उसे समझ में नहीं आ रहा कि आखिर जवाब क्या दे ? फिलहाल सीबीआई की जांच में यह साफ हो गया है कि पीसीएस 2013 सामान्य चयन के साथ जिन 13 पदों पर दिव्यांगों के विशेष चयन हुआ था, उसमें अभिहित अधिकारी नहीं था। यानी आयोग की कथनी करनी में फर्क साफ नजर आ रहा है । ऐसे में अब अभिहित अधिकारी का पूरा चयन ही सवालो में है। सीबीआई अब कार्मिक विभाग से तत्कालीन चयन का डाटा ले रही है और आयोग इस मामले में पूरी तरह घिरता नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें- पढ़ाते-पढ़ाते इधर-उधर छूता था टीचर, ऐसे पकड़ में आई करतूतये भी पढ़ें- पढ़ाते-पढ़ाते इधर-उधर छूता था टीचर, ऐसे पकड़ में आई करतूत

Comments
English summary
pcs 2013 uppsc failed a applicant who got 60 marks more than cutoff CBI probe ongoing
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X