उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपीटीईटी 2018: अभ्यर्थियों ने दर्ज कराई ढेरों आपत्तियां, 22 प्रश्नों पर उठाई उंगली, ये हैं प्रश्न

Google Oneindia News

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की जारी होने के साथ ही परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई है। टीईटी की परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को लेकर ढेरों आपत्तियां आने लगी हैं। अब तक 22 प्रश्नों पर परीक्षार्थियों ने आपत्ति दर्ज कराई है और उसके सापेक्ष साक्ष्य भी सौंप दिए हैं। ऐसे में यह साफ हो गया है कि अब तय समय पर रिजल्ट जारी कर पाना आयोग के लिए काफी मुश्किल होने वाला है। चूंकि सभी आपत्तियों के निस्तारण के बाद ही पहले संशोधित आंसर की जारी होगी। उसके बाद रिजल्ट की प्रक्रिया शुरू होगी। बहुत अधिक संभावना है कि अभ्यर्थियों द्वारा आपत्ति किए गए प्रश्नों परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय भी काउंटर करें। ऐसे में अभ्यर्थियों का हाईकोर्ट जाना भी तय है। फिलहाल जिन 22 प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज की गई है उन्हें आप भी नीचे देख सकते हैं।

इन प्रश्नों पर है आपत्ति

इन प्रश्नों पर है आपत्ति

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में जिन 22 प्रश्नों पर अभी तक आपत्तियां आई है उनमें आंसर की के अनुसार परीक्षार्थियों द्वारा दिया गया उत्तर गलत है। यानी परीक्षा नियामक की ओर से अलग उत्तर बनाया गया है जिसे परीक्षार्थियों ने सही नहीं माना है और अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए साक्ष्य सौपे हैं।

ये हैं वो प्रश्न
1- प्रश्न - समावेशी कक्षा में किस प्रकार के छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं?

2 - प्रश्न - निम्न में से कौन सा संवेग का तत्व नहीं है?

3 - प्रश्न - अभिप्रेरणा का प्रत्याशा सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया है?

4 - प्रश्न - निम्न में से कौन सा शिक्षण का सूत्र नहीं है?

प्रश्नों को गलत सेट किया गया

प्रश्नों को गलत सेट किया गया

5 - प्रश्न - संप्रेषण कला क्या नहीं है?

6 - प्रश्न - निम्न में से कौन सी बाद की बाल्यावस्था के बौद्धिक विकास की विशेषता नहीं है?

7 - प्रश्न - गिरोह अवस्था किस आयु वर्ग एवं विलंब विकास से संबंधित है?

8 - प्रश्न - कौन सा शब्द भिन्न अर्थ और प्रकृति का है?

9 - प्रश्न - तद्भव और उसके तत्सम का कौन सा मेल गलत है?

10 - प्रश्न - पीने के लिए सुरक्षित पानी को क्या कहते हैं?

11 - प्रश्न - क्रिया-प्रसूत अनुबंधन का दूसरा नाम है?

इन प्रश्नों से खड़ी होगी मुश्किलें

इन प्रश्नों से खड़ी होगी मुश्किलें

12 - प्रश्न - सीखने के वक्र अभ्यास द्वारा सीखने की मात्रा, गति और प्रगति की सीमा को ग्राफ पर प्रदर्शित करते हैं- यह किसने कहा है?

13 - प्रश्न - इनमें से कौन वर्तमान राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा हैं?

14 - प्रश्न - पुलिंग शब्द का चयन कीजिए?

15 - प्रश्न - निम्न में से पुलिंग शब्द का चयन कीजिए?

16 - प्रश्न - क्रिया-प्रसूत अनुबंधन का दूसरा नाम है?

17 - प्रश्न - मेरी भव बाधा हरौ, राधा नागरि सोय। जातन की झांईं परै, श्याम हरित दुति होय। उपयुक्त दोहे में कौन सा अलंकार है?

प्रश्नों के हैं गलत आंसर

प्रश्नों के हैं गलत आंसर

18 - प्रश्न - कौन स्वर ह्रस्व नहीं होता है?

19 - प्रश्न - गिरोह अवस्था किस आयु वर्ग एवं बिलंब-विकास से संबंधित है?

20 - प्रश्न - सामान्य मनुष्य के शरीर का ताप 37 डिग्री सेल्सियस है। फारेनहाइट पैमाने में यह ताप 98.4 डिग्री है?

21 - प्रश्न - गिरोह अवस्था किस आयु वर्ग एवं विलम्ब विकास से संबंधित है?

22 - प्रश्न - व्याकरण की दृष्टि से कौन सा शब्द अशुद्ध है?

ये भी पढ़ें:- IIT: 4 प्रोफेसरों पर हुआ SC-ST का मुकदमा, बचाव में उनकी पत्नियों के साथ धरने पर बैठी 70 महिलाएंये भी पढ़ें:- IIT: 4 प्रोफेसरों पर हुआ SC-ST का मुकदमा, बचाव में उनकी पत्नियों के साथ धरने पर बैठी 70 महिलाएं

Comments
English summary
participants complaint against uptet 22 question in allahabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X