उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सियासत से अंजान है पाकिस्तान का आम, रायबरेली में बिक रहा है खुलेआम

Google Oneindia News

रायबरेली। पूरे देश में जहां कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। वहीं सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में पाकिस्तान से आया आम खुलेआम बिक रहा है। रायबरेली की फल मंडी से लेकर बाजार तक बिक रहा पाकिस्तानी आम लोगों के बीच चर्चा और कौतूहल का विषय बना हुआ है। राजनैतिक उठापटक और सियासी तिलमिलाहट के बीच लोग जमकर बेमौसम पाकिस्तानी आम खरीद कर उसका स्वाद ले रहे हैं।

रायबरेली की बजारों के रौनक बने पाकिस्तानी आम

रायबरेली की बजारों के रौनक बने पाकिस्तानी आम

रायबरेली की बाजारों में ठेलों पर सजे ये बेमौसम आम पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आए हैं। दिल्ली से इन आमों को रायबरेली मंगवाने वाले व्यापारी राजेश सोनकर ने बताया कि उसने इन आम की खेप दिल्ली के व्यापारी से मंगवाई है। पहली बार में चार कुंतल फिर दुबारा में सात कुंतल आम मंगवाए जो पूरी तरह से बिक गए हैं।

160-180 रुपये प्रति किलो है रेट

160-180 रुपये प्रति किलो है रेट

राजेश ने बताया की यह आम पिछले दो सालों से आ रहे हैं। जैसे आम आता है वैसे ही भारत से प्याज, टमाटर पकिस्तान बेरोकटोक जाता है। सियासत में क्या हो रहा हमें नहीं मालूम हम व्यापारी है जो माल मिलता है उसकी नीलामी कर बेचते हैं। राजेश ने यह भी बताया कि पकिस्तान में आम की फसल देर से होती है तभी तो वो इस मौसम में आम दुनिया के दूसरे देश भेज रहे हैं।ठेलों पर आम बेचने वाले पाकिस्तानी आम को 160 से 180 रूपये किलो के हिसाब से बेच रहे हैं। इन आमों पर उर्दू में स्टीकर चिपका है जिसपर गिफ्ट पैक लिखा है, जिसके चलते यह आम जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है।

मुल्क नहीं मिठास रखती है मायने

मुल्क नहीं मिठास रखती है मायने

आम खरीदने वाले ग्राहक शिवाकांत श्रीवास्तव की मानें तो उन्हें पहले तो यकीन नहीं हुआ की इस मौसम में आम कैसे? मैंने आम खरीदा। यह आम पाकिस्तान से आया है इसकी जानकारी कितनी सही कितनी गलत यह मुझे नहीं पता, लेकिन अगर पाकिस्तान से चीनी आ सकती है तो आम आने से परहेज क्यों। फिलहाल आम मीठे है। खुर्शीद आलम का कहना है, आम कहां से आया यह मायने नहीं रखता बल्कि इसकी मिठास मायने रखती है।

Comments
English summary
pakistani mango is being sold by the businessman of raebareli
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X