उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: प्रयागराज होकर बदल गया है 'इलाहाबाद', तस्वीरें दिखा रही हैं ये बदलाव

Google Oneindia News

इलाहाबाद। अगर आप लंबे समय से संगम नगरी नहीं आए हुए हैं तो यहां आने पर न सिर्फ आप चौंकने वाले हैं, बल्कि खुद को गौरवान्वित भी महसूस करने वाले हैं। अगर आप पहली बार कुंभ दर्शन के लिए आ रहे हैं तो आप यहां की खूबसूरत छटा से खुद को मंत्रमुग्ध होने से रोक नहीं पाएंगे। अपने प्राचीन नाम के अनुरूप अब प्रयागराज प्राचीन सभ्यता संस्कृति का दर्शन पग-पग पर आपको कराएगा। प्रयागराज पर जितने भी कदम बढ़ाएंगे आप हर कदम पर यहां की संस्कृति से पेंटिंग के माध्यम से रूबरू हो जाएंगे।

नाम के साथ बदल रही तस्वीर

नाम के साथ बदल रही तस्वीर

देश के प्राचीन शहरों में से एक प्रयाग को वापस पुरानी पहचान दिलाने के लिए पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा कदम उठाया था और इलाहाबाद का नाम पुनः प्रयागराज किए जाने की घोषणा की थी। इस घोषणा के साथ ही सोशल मीडिया से लेकर राष्ट्रीय मीडिया तक में नामकरण को लेकर खूब सारे सवाल उठाए जाने लगे। अब योगी सरकार नाम बदलने के बाद इलाहाबाद की पूरी तस्वीर को ही बदलने में जुट गई है। यूं तो कुंभ के मद्देनजर पूरे शहर के सड़कों का चौड़ीकरण और चौराहों का सौंदर्यीकरण हो रहा है। इसी बीच 'पेंट माय सिटी' अभियान से संगम नगरी के हर कोने को सजाया और संवारा जा रहा है। प्रयागराज की दीवारों को सांस्कृतिक विरासत का जीता जागता स्वरूप बनाया जा रहा है।

नामी चेहरे भी नजर आएंगे

नामी चेहरे भी नजर आएंगे

शहर के हर छोर की दीवार पर प्रयागराज की प्राचीन संस्कृति की आभा पेंटिंग के तौर पर बिखेरी जा रही है। मुख्य मार्ग से लेकर लिंक मार्ग व मोहल्लों से लेकर चौराहे तक जाने वाली हर सड़क पर जितनी भी दीवारें हैं उन पर भारतीय संस्कृति को दर्शाने वाली पेंटिंग को उकेरा जा रहा है। साधु-संतों से लेकर प्रयागराज की बड़ी हस्तियों के चित्र भी दीवारों पर बनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में जीरो रोड बस अड्डे के बगल में मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन की एक विशालकाय पेंटिंग दीवार पर उकेरी गई है, जो इस समय आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनी हुई है।

क्या कह रहे अधिकारी

क्या कह रहे अधिकारी

जानकारी देते हुए प्रयागराज के पहले जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि इस समय कुंभ में सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। उसी के अंतर्गत पूरे शहर में पेंट माय सिटी अभियान के तहत शहर की हर दीवार को प्रयाग की प्राचीन सभ्यता के रंग में रंगा जा रहा है। इससे ना सिर्फ सैलानियों को यह प्राचीन शहर बेहद ही आकर्षित करेगा बल्कि शहर की खूबसूरती को भी चार चांद लग जाएगा। कुंभ मेला के दौरान करोड़ों लोग संगम नगरी में आएंगे, सभी पेंटिंग उनके आकर्षण का केंद्र बनेंगी। पेंट माय सिटी अभियान के लिए प्रयागराज समेत देश के कई शहरों से कलाकार बुलाए गए हैं। कई विदेशी कलाकार भी यहां आकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अगले 2 महीने में इस पूरे अभियान को पूरा किया जाना है, जिसके बाद शहर का बदला हुआ चेहरा आपको नजर आएगा।

पूरे शहर में हो रही चित्रकारी

पूरे शहर में हो रही चित्रकारी

शहर के जितने भी रास्ते से अब पर्यटक गुजरेंगे वहां की हर दीवार पर भारतीय प्राचीन भारत की सभ्यता की झलकियां आपके आंखों के सामने नजर आएंगी। दरअसल प्रयागराज में इस समय 500000 स्क्वायर फीट पर पेंटिंग का कार्य चल रहा है। यानी पूरे शहर की एक-एक दीवार पर पेंटिंग बनाई जा रही है और यह पेंटिंग प्राचीन भारत की सभ्यता की तस्वीरें होगी। जो आपके स्वागत में तैयार हो रही हैं और यहां आने पर आप इन्हें देख सकेंगे।

नामी कलाकार कर रहे हैं पेंटिंग

नामी कलाकार कर रहे हैं पेंटिंग

सबसे खास बात यह है कि सब इस अभियान को लेकर सरकार ने नामचीन कलाकारों को व इस विधा में पारंगत पासआउट डिप्लोमा धारी छात्रों को हायर किया है और उन्हें रोजगार के साथ शहर की तस्वीर बदलने की जिम्मेदारी दी गई है। पूरे शहर में 5 लाख स्क्वायर फीट पर पेंटिंग की जानी है और इस समय पूरे संगम नगरी में लगभग 500 से अधिक कलाकार इस अभियान को अंजाम दे रहे हैं। लगभग 2 महीने का वक्त इस पूरे अभियान को अंतिम छोर तक पहुंचाने में लगेगा, जिसके लिए कलाकार लगातार कई घंटे अनवरत काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- यूपी: कुंभ के दौरान इस तरह की बसों से यात्रा में नहीं लगेगा टिकटये भी पढ़ें:- यूपी: कुंभ के दौरान इस तरह की बसों से यात्रा में नहीं लगेगा टिकट

Comments
English summary
painting of all walls of allahabad will start for kumbh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X