उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी बोर्ड: क्लास में दर्द से कराहती छात्रा को लिटाया, स्कूल की लापरवाही से छूटी परीक्षा

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में परीक्षा देने आई छात्रा को एकाएक पेट में दर्द हो गया। बहुत देर तक वो दर्द से तड़पती रही। स्कूल प्रशासन ने एक टैबलेट देकर छात्रा को लिटा दिया। इस दौरान जब एएसपी निरीक्षण पर पहुंचे तो उन्होंने छात्रा को इस तरह तड़पता देखकर स्कूल प्रशासन को फटकार लगाई और तुरंत कोतवाल की जीप से छात्रा को अस्पताल पहुंचवाया।

राजकीय बालिका विद्यालय का केस

राजकीय बालिका विद्यालय का केस

जानकारी के अनुसार, अमेठी कोतवाली के रामनगर गांव निवासी भवानी प्रसाद बारी की पुत्री कंचन बारी मंगलवार को यूपी बोर्ड की पहली परीक्षा देने राजकीय बालिका विद्यालय पहुंची थी कि एकाएक उसकी तबियत बिगड़ गई। स्कूल प्रशासन ने डॉक्टरों को सूचना न देकर दवाई की एक गोली छात्रा को देकर उसे किनारे लिटा दिया और वो दर्द से कराहती रही।

एएसपी ने स्कूल प्रशासन को लगाई फटकार

एएसपी ने स्कूल प्रशासन को लगाई फटकार

करीब 10 बजे अमेठी के एएसपी बीसी दुबे स्कूल में औचक निरीक्षण को पहुंच गये। परीक्षा केंद्र का जायजा लेते हुए वो स्कूल कैंपस के परीक्षा रूम में पहुंच गये। इस दौरान उनकी निगाह छात्रा कंचन पर पड़ी तो उन्होंने स्कूल प्रशासन से छात्रा के इस तरह लेटे होने का कारण पूछा। जो जवाब मिला उससे एएसपी गुस्सा उठे, उन्होंने स्कूल प्रशासन को जमकर फटकार लगाई और फिर आनन-फानन में छात्रा को एसएचओ अमेठी की जीप से हॉस्पिटल पहुंचवाया।

स्कूल प्रशासन की लापरवाही से छात्रा का पेपर छूटा

स्कूल प्रशासन की लापरवाही से छात्रा का पेपर छूटा

एएसपी ने बताया कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही से छात्रा कंचन का पेपर छूट गया। अगर स्कूल प्रशासन तत्काल उच्च अधिकारियों को जानकारी दे देता तो सीएमओ आदि से बात कर डॉक्टर की व्यवस्था कराई जाती तो छात्रा का पेपर नहीं छूटता।

मथुरा में फर्जी छात्रा पकड़ाई

मथुरा में फर्जी छात्रा पकड़ाई

6 तारीख को सुबह की पाली में हाई स्कूल का गृह विज्ञान का पेपर शुरू हुआ और थाना बल्देव इलाके के पटलोनी में स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में सुबह एक फर्जी छात्रा को पकड़ा गया है । जानकारी के मुताबिक मानसी नाम की लड़की को परीक्षा में बैठना था और उसकी जगह पूनम नाम की लड़की पेपर दे रही थी । परीक्षा में बैठी छात्रा पर केंद्र व्यवस्थापक को शक हुआ और उसने लड़की से उसका एडमिट कार्ड मांगा तो वो हिचकिचाने लग गयी। केंद्र व्यवस्थापक का शक और बढ़ गया और कॉलेज में से शीट को मंगाकर कर जब नाम और फोटो का मिलान किया तो नाम और फोटो दोनों ही अलग मिले। छात्रा के ऊपर फर्जी परीक्षा देने के आरोप में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है । पेपर में फर्जी छात्रा बैठने की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने बताया कि पटलोनी में स्कूल है राष्ट्रीय इंटर कॉलेज उसके व्यवस्थापक के द्वारा सूचना मिली थी कि एक छात्रा है जो किसी मानसी छात्रा की जगह कोई पूनम नाम की छात्रा पेपर दे रही है। जांच चल रही है वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।

<strong>Read Also: UP Board Exams: आज से शुरू हो रही हैं बोर्ड परीक्षाएं, सीसीटीवी की निगरानी में बैठेंगे छात्र</strong>Read Also: UP Board Exams: आज से शुरू हो रही हैं बोर्ड परीक्षाएं, सीसीटीवी की निगरानी में बैठेंगे छात्र

Comments
English summary
Pain in stomach of girl student in UP Board exam, school failed to provide relief.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X