उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पीरियड्स में प्रॉब्लम्स से निपटने को गरीब महिलाओं के लिए खोला गया 'पैडबैंक'

Google Oneindia News

बरेली। यूं तो आमतौर पर आपने रुपये लेनदेन करने के लिए सिर्फ बैंको का नाम सुना होगा, लेकिन अब ऐसा अनोखा पैडबैंक के बारे में जान लीजिये जो खास तौर पर महिलाओं, किशोरियों को पीरियड के दौरान होने वाली बीमारियों से बचाने का काम कर रहा है। यह पैडबैंक आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं और किशोरियों को निःशुल्क सैनेटरी पैड मुहैया करा रहा है। आइये जानते हैं, कहाँ खोला गया है ये पैडबैंक--

padbank opened in bareilly to help poor girls in their periods

अक्षय कुमार कि फिल्म पैडमैन को देखकर बरेली के वीर सावरकर नगर कॉलोनी के रहने वाले बीसीए छात्र चित्रांश सक्सेना इतने प्रभावित हुए की उन्होंने पैडबैंक बनाने की ठानी और चार जून को पैडबैंक खोलकर इसकी शुरुआत कर दी। डेलापीर के पास वीर सावरकर नगर चौराह पर इस बैंक को खोला गया है। इस पैडबैंक में दस युवा छात्र-छात्राएं हैं जो इस अनोखे बैंक का काम संभालते हैं। ये सभी छात्र-छात्राएं अलग-अलग कॉलेज से पढ़ाई कर रहे हैं जो गाँव और शहर के आसपास घरों में जाकर महिलाओं और किशोरियों को जागरूक कर सैनेटरी पैड इस्तेमाल करने के सलाह देते हैं।

महिलाओ और किशोरियों को सैनेटरी पैड के प्रति प्रेरित करने का काम पैडबैंक की युवा छात्राएं बखूबी अंज़ाम दे रही हैं और उन्हें जागरूक भी कर रही हैं। इस बैंक में सात महिला सदस्य और तीन पुरूष सदस्य है। जहाँ लड़के कम होने की वजह से काम मे दिक्कत होती है तो वहां लड़कियों की ये टीम काम संभालती है और उसे पूरा करती है।

इस पैडबैंक मे 33 किशोरियों के एकाउंट खोले जा चुके हैं जिन्हें एक पासबुक भी उपलब्ध कराई गई है। इसके आधार पर वे हर महीने इस पैडबैंक में आकर पैड ले सकती हैं और जो आने में असमर्थ हैं उन्हें पैड उनके घरों तक पहुंचा दिया जाता है। इस अनूठे बैंक से लाभ लेने वाली महिलाएं बैंक की तारीफ कर रही हैं और बीमारियों से भी सचेत हो रही हैं।

Comments
English summary
padbank opened in Bareilly to help poor girls in their periods
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X