उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: चलती सड़क पर अचानक उठ गए ट्रक के दोनों पहिए, जान बचाकर अगल-बगल से निकलते रहे लोग

Google Oneindia News

कानपुर। उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दलहन क्रॉसिंग के पास एक ट्रक लहराकर हवा में अपने पिछले पहिए पर खड़ा हो गया। यह ट्रक कई घंटों तक इसी तरह रहा व इसके अगले पहिए हवा में थे। दहशत के बीच राहगीर जैसे-तैसे ट्रक के बगल से होकर गुजरते रहे। ट्रक पलट ना जाए इसका डर वहां मौजूद और वहां से गुजरने वाले राहगीरों को लगा रहा। इस ट्रक दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को ठिकाने लगाने में जुट गई।

यूपी: चलती सड़क पर अचानक उठ गए ट्रक के दोनोंं पहिए, जान बचाकर अगल-बगल से निकलते रहे लोग

कानपुर में ओवरलोडिंग वाहनों के चलते सड़के खस्ताहाल हो चुकी हैं। कानपुर शहर की लगभग सभी सड़के गड्ढायुक्त हो गई हैं। इन सड़कों पर चलने वाले ओवरलोड ट्रक कभी भी किसी की भी मौत का सबब बन सकते हैं। इसका जीता-जागता सबूत बुधवार को कल्याणपुर क्षेत्र के दलहन अनुसंधान क्षेत्र में देखने को मिला। दलहन क्रॉसिंग के पास एक ओवरलोड ट्रक हवा में लहरा कर खड़ा हो गया। इस घटना से आसपास हड़कंप मच गया। रेलवे क्रॉसिंग के पास हुए इस हादसे से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। काफी देर तक ट्रक के हवा में खड़े रहने के चलते दोपहिया वाहन सवार अपनी जान हथेली पर लेकर उसके पास से निकलते रहे।

यूपी: सख्त मनाही के बाद भी नो एंट्री टाइम में शहर के बीच घुसा ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, ट्रैफिक पुलिस बनी रही अंजान

बताया जा रहा है कि कल्याणपुर क्षेत्र के दलहन अनुसंधान में नो एंट्री में घुसे ओवरलोडेड ट्रक अचानक हवा में खड़ा हो गया। लोहे व टीन से भरा यह ट्रक जीटी रोड से मसवानपुर होते हुए कल्याणपुर जा रहा था। सबसे बड़ी बात यह है कि यह ट्रक जीटी रोड जैसे मुख्य सड़क से होकर कल्याणपुर किस तरह पहुंचा इसकी कोई भी जानकारी नहीं है। नो एंट्री के समय पर ओवरलोडेड ट्रक का शहर के बीच से गुजरना इस बात को साबित करता है कि कहीं न कहीं इस मामले में ट्रैफिक पुलिस की भी मिलीभगत है। क्योंकि जब तक ट्रैफिक पुलिस की मुट्ठी गर्म नहीं होती तब तक नो एंट्री के समय कोई भी ट्रक प्रवेश नहीं कर सकता। हालांकि इस ट्रक हादसे में जान-माल की क्षति नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलने पर इलाके की पुलिस बल मौके पर पहुंची और ट्रक को हटाने के प्रयास शुरू किए।

यूपी: सख्त मनाही के बाद भी नो एंट्री टाइम में शहर के बीच घुसा ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, ट्रैफिक पुलिस बनी रही अंजान

हालांकि सड़कों की खस्ता हाल को देखते हुए प्रशासन ने पहले इस बाबत आदेश जारी कर रखा है। भारी वाहनों को शहर के अंदर प्रवेश कब करना है इसके लिए भी प्रशासन ने आदेश दे रखा है लेकिन शायद पुलिस कर्मचारी व ट्रैफिक अधिकारियों को इस बात से कोई मतलब नहीं है। 16 मई को कुछ इसी प्रकार की घटना कल्याणपुर में हुई थी जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सुबह के सात बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों को रौदता हुआ निकल गया था। इस ट्रक में बजरी व घर बनाने के समान लदे हुए थे। ओवरलोड होने के कारण ड्राइवर ट्रक से संतुलन खो बैठा और इस प्रकार की घटना हो गई।

ये भी पढ़ें:- यूपी: भाजपा विधायक ने पकड़ा करोड़ों का घोटाला, मंत्री का धौंस देने पर ठेकेदार को विधायक ने दिया करारा जवाबये भी पढ़ें:- यूपी: भाजपा विधायक ने पकड़ा करोड़ों का घोटाला, मंत्री का धौंस देने पर ठेकेदार को विधायक ने दिया करारा जवाब

Comments
English summary
overloaded truck gone disbalanced and accident in kanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X