India TV Opinion Poll: एक और सर्वे ने बीजेपी को दी राहत, देखें किसे मिल रही कितनी सीटें?
नई दिल्ली, 17 जनवरी: इन दिनों पांच राज्यों में चुनावी सरगर्मियां काफी तेज हैं, लेकिन सारे देश की नजर उत्तर प्रदेश के चुनाव पर ही है। इसे आप 2024 लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी कह सकते हैं, क्योंकि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है और यहां के वोटर्स केंद्र की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। वैसे यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे तो 10 मार्च को आएंगे, लेकिन ओपिनियन पोल में काफी हद तक तस्वीर साफ होती नजर आ रही है।

हाल ही में इंडिया टीवी ने एक चुनावी सर्वे किया था, जिसके नतीजे आ गए हैं। इसके मुताबिक बीजेपी उत्तर प्रदेश में 230 से 235 सीटें जीत सकती है। इसके बाद दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी रहेगी, जिसके खाते में 160-165 सीटें जाती दिख रहीं। वहीं बसपा और कांग्रेस की हालत इस चुनाव में भी खराब लग रही, जहां दोनों को सर्वे में क्रमश: 2-5 और 3-7 सीटें मिल रहीं। इसके अलावा 1-3 सीटें अन्य पार्टियां या निर्दलीय उम्मीदवार जीत सकते हैं।
पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार: सर्वे
उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा की सीटें हैं। सर्वे की मानें तो इस बार भी बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बना सकती है। हालांकि सर्वे ने बीजेपी की चिंता थोड़ी बढ़ा दी है, क्योंकि पिछले चुनाव की तुलना उसकी सीटें कम हो रहीं।
सीएम के तौर पर कौन जनता की पसंद?
वहीं सर्वे में जब लोगों से पूछा गया कि मुख्यमंत्री के तौर पर उनकी पहली पसंद क्या है, तो 38.42 प्रतिशत लोगों ने योगी आदित्यनाथ का नाम लिया, जबकि 31.51 प्रतिशत लोगों की पसंद अखिलेश यादव रहे। वहीं 12.51 प्रतिशत लोगों ने मायावती और 8.30 प्रतिशत ने प्रियंका गांधी को अपनी पसंद बताया।
पंजाब चुनाव की तारीख बढ़ाने पर EC का चन्नी ने जताया आभार, कहा- आज तक ऐसा नहीं हुआ
अवध में भी बीजेपी आगे
अवध में 111 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें बीजेपी को 68 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रहीं, जबकि सपा गठबंधन के खाते में 42 जा रहीं। वहीं 1-1 सीटें बसपा और कांग्रेस भी जीत सकती है।