उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: कच्चे तेल की तलाश में गई टीम, खोदी जमीन तो निकला इस चीज का फव्वारा

Google Oneindia News

इटावा। यूपी के लखनऊ में ऑयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन (ओएनजीसी) की टीम कई गांवों कच्चे तेल की तलाश में है। मंगलवार को जब ओएनजीसी की टीम यहां पहुंची तो उसने जमीन के अंदर विस्फोट करे जिसमें पानी का 20 फीट ऊंचा फव्वारा फूट पड़ा। विस्फोट के बाद गांव में हड़कंप मच गया और तेल निकलने की अफवाह सुनकर लोगों का जमावड़ा लग गया। टीम ने गांव की जमीनों पर कई धमाके किए गए। टीम ने सैंपल लेकर बताया कि इसका अध्ययन भूगर्भ वैज्ञानिक करेंगे जिसमें छह महीने का वक्त लग सकता है।

ongc team is on inspection for crude oil in etawah district

इसके बाद ओएनजीसी टीम बुधवार को भरथना क्षेत्र में पहुंची। टीम ने सैस्मिक वेब नाम के यंत्र का इस्तेमाल किया। कार्यस्थल पर टीम के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर के मुताबिक बोरिंग में होने वाले विस्फोट के बाद का डाटा कंप्यूटर में रिकार्ड होता है फिर इसकी जांच की जाती है। चौबिया क्षेत्र के गांव नगला सबी पश्चिमी, भोजपुर रामायन, नगला पाये, मुगलपुरा, नगला हरजू आदि अन्य गांवों में की गई बोरिंग के बाद विस्फोट किए गए है। शाम के वक्त जब लगातार धमाके होते गए तो कार्यस्थल पर लोगों की भीड़ मौके पर जमा होती गई। बोरिंग के साथ जमीन के अंदर विस्फोटक पदार्थ डाला गया। जमीन के अंदर तेल होने की संभावना जताई जा रही है।

बता दें कि हाल ही में यूपी के कन्नौज के एक गांव में एक किसान के खेत में कच्चा तेल(क्रूड ऑयल) निकलने का मामला सामने आया था। ओएनजीसी की टीम जब वहां पहुंची और उसने खेत में करीब 50 विस्फोट किए। जिसके बाद बोरिंग की मशीन से पानी निकाला तो उसमें कच्चा तेल भी मिला। इसके बाद टीम ने खेत के चारों तरफ निशान लगा दिया। दरअसल गांव वालों को अंदाजा था कि यहां जमीन के नीचे तेल है।

ये भी पढ़ें- 8 साल के बेटे को दसवीं की परीक्षा दिलवाने पर अड़ा पिता, लिखा यूपी बोर्ड को पत्र

Comments
English summary
ongc team is on inspection for crude oil in etawah district
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X