उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

15 राउंड फायरिंग कांड को 24 घंटे भी नहीं बीते कि बनारस में बंदूक ने बनाया दंपति को निशाना, बेटा बाल-बाल बचा

Google Oneindia News

वाराणसी। शहर के जेएचवी मॉल में 15 राउंड फायरिंग-कांड को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि बनारस फिर गोली चलने की सूचना से​ सिहर उठा। एक दुकान पर तैनात निजी सुरक्षाकर्मी की बंदूक से चली गोली राहगीर दंपति में लगी। दोनों जख्मी हो गए, वहीं उनका बेटा बाल-बाल बच गया।

Police Station Chetganj

संवादसूत्रों के अनुसार, चेतगंज थाना क्षेत्र में तेलियाबाग के पटेल धर्मशाला के पास एक दुकान पर तैनात प्राइवेट सिक्युरिटी गार्ड श्याम लाल यादव की गन अचानक चल गई। गन से निकले छर्रे राह चलते अशोक (35 वर्ष) व उनकी पत्नी मधु (33 वर्ष) लगे। दोनों के खून बहने लगा। अशोक के पैर तो मधु के गाल में छर्रा लगा। उनके साथ चल रहा उनका 10 वर्षीय बेटा अमित बाल-बाल बचा। दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Police Station Chetganj, चेतगंज थाना

पुलिस के सामने गार्ड ने ये बात कबूली
गोलीकांड से इलाके में सनसनी फैली। मौके पर पहुंची पुलिस ने श्याम लाल यादव को बंदूक समेत पकड़ लिया। लेकिन उसने पुलिस के सामने दावा किया कि बंदूक साफ करने के दौरान संयोगवश गोली चली।

जेएचवी मॉल में हुई गोलीबारी

जेएचवी मॉल में हुई थी गोलीबारी

ठीक एक दिन पहले, बुधवार की शाम ही वाराणसी के जेएचवी मॉल में गोलीबारी की वारदात हुई। गोलीकांड में दो लोगों की मौत हो गई वहीं, दो अन्य घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। संवाद सूत्रों ने बतायाय कि छावनी क्षेत्र स्थित जेएचवी मॉल में कपड़ों के शोरूम को बदमाशों ने निशाना बनाया। गोलीबारी करने से पहले बदमाशों की शोरूम संचालकों से हाथापाई हुई थी। बदमाशों ने डिस्काउंट को लेकर बवाल किया। इसके बाद आरोपियों ने कैश काउंटर पर बैठे लोगों पर गोलियां चला दी।

वाराणसी

दो लोगों का इलाज जारी
इस फायरिंग में दो कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि अन्य 2 घायल हो गए। दोनों घायलों को मलदहिया स्थित सिंह मेडिकल में भर्ती कराया गया। घायलों के नाम सेवापुरी के गोराई निवासी विशाल सिंह (26) और गायघाट निवासी चंदन शर्मा (31) बताए जा रहे हैं। दोनों के बाएं पैर में गोली लगी है।

बड़ी खबर

पुलिस फोर्स तैनात
सूचना पाकर एसएसपी आनंद कुलकर्णी और क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह जेएचवी मॉल पहुंचे। लेकिन वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे। एहतियातन जेएचवी मॉल को खाली करा लिया गया। पुलिस बल ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ सुरक्षा कारणों से अलर्ट जारी कर दिया। फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है। इलाके की नाकाबंदी करके हमलावरों की तलाश की जा रही है।

Comments
English summary
Once Again Shootout At Varanasi, Couple Injured in Chetganj thana region
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X